बलरामपुर

पत्नी को मायके भेजने के लिए पति बन गया चोर, सीसीटीवी में कैद करतूत ने पहुंचाया जेल

एक ही रात में दो दुकान में हुई चोरी के आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सीसीटीवी में आ गई थी तस्वीर

बलरामपुरSep 17, 2018 / 08:10 pm

rampravesh vishwakarma

Young man arrested

रामानुजगंज. रामानुजगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक ही रात में दो दुकान में की गई चोरी का सामान भी बरामद हुआ है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने चोरी का जो कारण बताया उससे पुलिस भी हैरान थी। आरोपी ने बताया कि उसके पास पत्नी को मायके भेजने के लिए सामान और रुपए नहीं थे। इस कारण उसे ये कदम उठाना पड़ा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बलरामपुर एएसपी पंकज शुक्ला ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 21 अगस्त की रात चांदनी चौक स्थित संतोष कुमार के फल दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोर घुसा था। इस दौरान जब उसकी करतूत दुकान के भीतर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई तो वह कैमरा भी अपने साथ ले गया था। वहीं दुकान से नकद की भी चोरी की थी।
इसके अलावा २१ अगस्त की रात ही पड़ोस के मोहम्मद गुलाम अंसारी के एक्सपर्ट मोबाइल दुकान से भी 10 नग मोबाइल व १२ हजार रुपए नकद चोरी हो गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रामानुजगंज के ही वार्ड क्रमांक 12 निवासी 21 वर्षीय आस मोहम्मद पिता जुबेर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने दोनों दुकान में चोरी का जुर्म कबूल लिया।
आरोपी ने बताया कि पत्नी को मायके भेजने के लिए उसके पास न तो रुपए और न ही सामान था। सामान की कमी के कारण उसने दोनों दुकान में चोरी की थी। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया। पुलिस ने उसे सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

कार्रवाई में ये रहे शामिल
आरोपी को पकडऩे में थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह, एएसआई रमेश टोप्पो, विकास गुप्ता, सुनील रजक, विनोद मरावी, अंकित पांडेय, मुनेश्वर पोर्ते व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.