बलरामपुर

ऑफिसरों के नाक के नीचे हो रहा ये अवैध काम, यूपी-झारखंड से तक पहुंच रहा छत्तीसगढ़ से ये सामान

कार्रवाई के नाम पर जिम्मेदार कर रहे खानापूर्ति, इधर दबंग खुलेआम दे रहे उन्हें चुनौती

बलरामपुरApr 04, 2019 / 03:46 pm

rampravesh vishwakarma

Illegal sand

राजपुर. लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू है उसके बाद भी आरटीओए माइनिंग व यातायात विभाग की मिली भगत से खुलेआम अवैध रूप से रेत यूपी व झारखंड पहुंच रहा है। इनपर कार्रवाई करने के नाम पर सभी अधिकारी-कर्मचारी महज खानापूर्ति करते हैं।
रेत माफिया प्रशासन को खुलेआम चुनौती देते हुए अवैध परिवहन कर रहे है। बलरामपुर जिले के राजपुर में रेत का अवैध परिवहन रुक नही रहा है। गोपालपुर महान नदी, कर्रा, बासेन महान नदी, धंधापुर महान नदी, नरसिंहपुर महान नदी से खुलेआम अवैध रूप से रेत का उत्खनन एवं परिवहन कररहे हैं।
प्रतिदिन 40 से 50 ट्रैक्टर व ट्रक रेत निर्माण कार्यों सहित जिले से बाहर पहुंचाया जा रहा है। पत्रिका में प्रमुखता से प्रकाशित ‘महान नदी से धड़ल्ले से चल रहा रेत खनन व परिवहन, यूपी व झारखंड भेजी जा रही रेत’ का प्रकाशन होने के बाद बलरामपुर कलक्टर संजीव कुमार झा ने संज्ञान में लेते हुए माइनिंग व राजस्व टीम गठित कर छापामार कार्यवाई करने के निर्देश दिए।
एसडीएम आरएस लाल ने धंधापुर रेवतपुर महान नदी से 3 ट्रैक्टर को अवैध रेत परिवहन करते पाया गया जिसे जब्त कर बरियो चौकी में खड़ा करवाया। उसके बाद गोपालपुर महान नदी से 1 टिपर ट्रक, 1 ट्रैक्टर व माईनिंग वाले गोपालपुर महान नदी से ही 2 ट्रैक्टर व 2 टिपर ट्रक अवैध रेत के साथ जब्त कर राजपुर पुलिस थाना में खड़ा करवाया है। कुल 8 वाहनों की जब्ती की गई।

8 वाहन को किया गया है जब्त
कलक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार राजस्व व माइनिंग विभाग की अलग-अलग टीम गठित कर अवैध रूप से रेत परिवहन करते 8 वाहनों को जब्त कर कार्यवाई के लिए जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है। आरएस लाल, एसडीएम, राजपुर
 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.
 

Home / Balrampur / ऑफिसरों के नाक के नीचे हो रहा ये अवैध काम, यूपी-झारखंड से तक पहुंच रहा छत्तीसगढ़ से ये सामान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.