बलरामपुर

टोटल लॉकडाउन खत्म होते ही दुकान खोली तो फल के ट्रे में था सांप, देखते ही उड़ गए होश

Snake: अपनी जान बचाने सांप खुद कर रहा था मशक्कत, नगर के 2 युवाओं ने रेस्क्यू कर सांप को बचाया फिर जंगल में छोड़ा

बलरामपुरMay 13, 2020 / 05:52 pm

rampravesh vishwakarma

Snake

वाड्रफनगर. शनिवार व रविवार को पूर्ण लॉकडाउन के बाद दुकानें जब खुलने लगीं तो एक फल व्यवसायी ने भी अपनी दुकान खोली। दुकान खोलते ही फल के ट्रे में सांप पर नजर पड़ी तो उसके होश उड़ गए। उसने शोर मचाकर अन्य दुकानदारों को इसकी जानकारी दी।
जब सभी आए और देखा तो सांप खुद अपनी जान बचाने मशक्कत कर रहा था। सूचना पर नगर के ही 2 युवा वहां पहुंचे और उन्होंने रेस्क्यू कर सांप को निकाला और बोरे में भरकर जंगल में छोड़ दिया। सांप निकलने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई थी।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस से रोकथाम व उससे बचाव के लिए शासन-प्रशासन द्वारा मई माह के शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है। इसी कड़ी में पिछले सप्ताह 2 दिन दुकानें बंद थीं।
जब सोमवार को सभी दुकानें खुलने लगी तो बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में मुख्य चौराहे पर स्थित फल दुकान के संचालक बैजू ने अपनी दुकान खोली। फल के ट्रे को उसने बाहर निकाला तो उसमें सांप देख उसके होश उड़ गए। खबर लगते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई।

टे्र के छोटे छेद में फंसा था सांप
लोगों ने देखा तो सांप ट्रे में बने छोटे छेद में फंसा था और उससे निकलने की कोशिश कर रहा था। काफी मशक्कत के बाद भी वह निकल नहीं पाया।
इसकी सूचना मिलते ही नगर के दो युवक वहां पहुंचे और रेस्क्यू कर सांप को बाहर निकाला। इसके बाद उसे बोरी में बंद कर जंगल में छोड़ दिया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

Home / Balrampur / टोटल लॉकडाउन खत्म होते ही दुकान खोली तो फल के ट्रे में था सांप, देखते ही उड़ गए होश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.