scriptहोली का जश्न मनाने टांगी-डंडे से किया था जंगली जानवर का शिकार, 6 लोगों को भेजा गया जेल | Wild Animal: Wild Animal hunting by 6 villagers, arrested | Patrika News

होली का जश्न मनाने टांगी-डंडे से किया था जंगली जानवर का शिकार, 6 लोगों को भेजा गया जेल

locationबलरामपुरPublished: Apr 05, 2021 06:52:42 pm

Wils Animal: शिकार के दौरान ही वन विभाग (Forest Department) के कर्मचारियों की पड़ गई थी नजर, अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार (Arrest)

होली का जश्न मनाने टांगी-डंडे से किया था जंगली जानवर का शिकार, 6 लोगों को भेजा गया जेल

Accuse arrested

कुसमी. होली का जश्न मनाने 28 मार्च को 6 ग्रामीणों ने वन्य प्राणी जंगली सुअर(सुकर) का शिकार (Wild Animal hunting) किया था। शिकार के दौरान ही वन विभाग (Forest Department) की नजर उन पर पड़ गई थी। इसके बाद सभी 6 को रंगे हाथों पकड़ा गया था।
सोमवार को सभी के खिलाफ वन प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल (Jail) भेज दिया गया।


28 मार्च की शाम वन रक्षक प्रवीण कुमार निकुंज, दो चौकीदार रवि एवं प्रेम कुमार के साथ ग्राम नटवरनगर क्षेत्र के जंगल में लगी आग बुझाने के बाद लौट रहे थे। इसी बीच उन्होंने देखा कि गांव से कुछ दूरी पर स्थित कक्ष क्रमांक पी-3108 के जंगल मे कुछ ग्रामीणों द्वारा शोर मचा कर लाठी-डंडों एवं टांगी से हमला कर जंगली सुकर का शिकार किया जा रहा है। ऊंचाई से नजर पड़ते ही वन रक्षक व चौकीदारों द्वारा शिकार नही करने के लिए शोर मचाया गया।
वे जब तक दौड़कर ग्रामीणों के पास पहुंचे उन्होंने टांगी व डंडे से मारकर जंगली सुकर का शिकार कर लिया था। वन विभाग के कर्मचारियों को अपने तरफ आते देख कुछ लोग वहां से भाग खड़े हुए जबकि कुछ पकड़े गए थे।
वन रक्षक द्वारा घटना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया, अधिकारियों के मार्गदर्शन में मृत जंगली सुकर को उठाकर वन परिसर में लाया गया। यहां पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. शालीनता मीनू एक्का ने पीएम किया। इसके बाद वन परिसर में ही अंतिम संस्कार किया गया।

6 आरोपियों को भेजा गया जेल
रेंजर राकेश कुमार रावत के नेतृत्व में वन अमला द्वारा आरोपियों के खिलाफ वन प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 50, 51, 9, व 1 के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल 24 वर्षीय सुरेंद्र पैकरा, 19 वर्षीय अकेश राजवाड़े, 33 वर्षीय हमरू पैकरा, 62 वर्षीय महेश पैकरा 61 वर्षीय देवचंद पैकरा,
29 वर्षीय ठुनुवा नगेशिया को गांव के अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया गया। वहीं शिकार में प्रयुक्त डंडा-टांगी जब्त कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर सभी को जेल भेज दिया गया।

कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में डिप्टी रेंजर (Deputy Ranger) गुनेश्वर राम भगत, फारेस्टर संतोष पैकरा, देवेश जैरी, वन रक्षक प्रवीण कुमार निकुंज, विश्वनाथ भगत, नंदलाल कुजूर, अविनाश गुप्ता व अन्य शामिल रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो