बलरामपुर

बारिश के साथ गरज रहे थे बादल और मवेशियों को लेकर घर की ओर बढ़ रहा था युवक, अचानक इस शक्ल में वहां आ गए यमराज

घटना में युवक व उसके 4 मवेशियों की हो गई मौत, आकाशीय बिजली (Lightning) से सरगुजा संभाग में अब तक दर्जन भर लोगों की हो चुकी है मौत

बलरामपुरJun 26, 2019 / 09:34 pm

rampravesh vishwakarma

Death from lightning

राजपुर. मवेशियों को चराकर शाम को घर लौट रहे युवक पर आसमान से आफत आ गिरी। घटना में युवक व उसके 4 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत से उसके परिजनों में मातम पसर गया है। गौरतलब है कि पिछले 10 दिनों के भीतर आकाशीय बिजली (Lightning) से सरगुजा संभाग में एक दर्जन से भी अधिक लोगों की मौत हो गई है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम गोपालपुर, दबगड़ी निवासी 28 वर्षीय बलि सिंह पिता रामेश्वर सिंह मवेशियों को लेकर चराने गया हुआ था। शाम करीब 6 बजे जब वह मवेशियों को लेकर वापस लौट रहा था, इसी दौरान अचानक (Lightning) बारिश होने लगी। बारिश की परवाह किए बिना युवक मवेशियों को लेकर चलता रहा।
इसी बीच तेज गर्जना के साथ वहां आकाशीय बिजली (Lightning) गिरी। इसकी चपेट में आकर युवक व उसकी 4 भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। घरवालों को जब यह बात पता चली तो वे भागे-भागे वहां पहुंच गए। युवक की मौत से परिजनों में मातम पसर गया है।
 

बलरामपुर जिले की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Balrampur

Home / Balrampur / बारिश के साथ गरज रहे थे बादल और मवेशियों को लेकर घर की ओर बढ़ रहा था युवक, अचानक इस शक्ल में वहां आ गए यमराज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.