scriptवन्य जीव अंगों की तस्करी का खुलासा, हिरणों की सींग के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार | 2 smugglers arrested with deer antlers | Patrika News
बलरामपुर

वन्य जीव अंगों की तस्करी का खुलासा, हिरणों की सींग के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

भारत नेपाल सीमा पर सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग जंगल मे सशस्त्र सीमा बल नवी वाहिनी के सीमा चौकी सीरिया व वन विभाग बरहवा रेंज की संयुक्त टीम ने नाका ने 4 हिरन सींग के साथ दो तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। उनके पास से एक मोटरसाइकिल भी टीम ने बरामद किया है।

बलरामपुरAug 22, 2019 / 07:59 am

आकांक्षा सिंह

वन्य जीव अंगों की तस्करी का खुलासा, हिरणों की सींग के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

वन्य जीव अंगों की तस्करी का खुलासा, हिरणों की सींग के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

बलरामपुर. भारत नेपाल सीमा पर सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग जंगल मे सशस्त्र सीमा बल नवी वाहिनी के सीमा चौकी सीरिया व वन विभाग बरहवा रेंज की संयुक्त टीम ने नाका ने 4 हिरन सींग के साथ दो तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। उनके पास से एक मोटरसाइकिल भी टीम ने बरामद किया है।

जिले की भारत नेपाल सीमा पर पहाड़ों की तलहटी में सुहेलवा जंगल वन्य जीव प्रभाग के रूप में घोषित है। घना जंगल होने से जहां बड़ी संख्या में जंगली जानवर रहते हैं। सुहेलवा जंगल से कीमती लकड़ी व जानवरों के शिकार तथा तस्करी की घटनाएं लगातार होती रहती थी. सशस्त्र सीमा बल की तैनाती के बाद इन पर काफी हद तक अंकुश लगा है जो लगातार निगरानी में लगी है। सशस्त्र सीमा बल नवी वीं वाहिनी द्वारा इसी क्रम में दो तस्करों को पकड़ा गया पकड़े गए तस्करों के पास से हिरण सींग बरामद किए गए । पकड़े गए जिले के हर्रैया थाना व तुलसीपुर थाना क्षेत्र के निवासी है । पकड़े गए तस्करों को वन चौकी को सुपुर्द कर दिया गया।

क्षेत्रीयवनाधिकारी बरहवा रेंज आर के सिंह ने बताया कि एसएसबी 9वीं वाहिनी सिरिया नाका तथा वनविभाग बरहवा रेंज की संयुक्त टीम ने मंगलवार देर रात झिंगहा मन्दिर के पास 4 हिरन सींग के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है। पकड़े गये आरोपियों की पहचान इस्लाम निवासी होमपुर थाना हरैया और कलाम निवासी भवनियांपुर थाना तुलसीपुर के रूप में हुई है। आरोपियों के विरूद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। गिरफ्तार टीम में वन दरोगा वीर बहादुर सिंह, तरंग तिवारी, वनरक्षक अमित सारस्वत,राशिद, तरंग,एसएसबी निरीक्षक सिरिया नाका मय कुलदीप सिंह तथा उनकी टीम उपस्थित रहे।

Home / Balrampur / वन्य जीव अंगों की तस्करी का खुलासा, हिरणों की सींग के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो