scriptआजादी की 75वीं वर्षगांठ पर शुरू हुआ अमृत महोत्सव | Amrit Mahotsav begins in Balrampur | Patrika News
बलरामपुर

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर शुरू हुआ अमृत महोत्सव

धूमधाम से मनाया गया आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव

बलरामपुरMar 12, 2021 / 09:25 pm

Abhishek Gupta

Balrampur News

Balrampur News

बलरामपुर. आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव के अवसर पर जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। एडीएम अरुण कुमार शुक्ल व एएसपी अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखा रवाना किया। साइकिल रैली एमएलके डिग्री कालेज से प्रारम्भ होकर वीर विनय चौराहा, हरिहरगंज होते हुये संतोषी माता तिराहा पर समाप्त हुयी। सभी साइकिलों पर स्वतंत्रता आंदोलन के लोकप्रिय नारों की प्ले कार्ड लगाए गए थे।
साइकिल सवार वालंटियर ने शहीद स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दे कर राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर एडीएम व एएसपी ने शहीद वीर विनय जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए नमन किया। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव पर साबरमती आश्रम अहमदाबाद से प्रधानमंत्री के संबोधन व लखनऊ में शहीद स्मारक काकोरी से मुख्यमंत्री के संबोधन को कलेक्ट्रेट सभागार में लाइव प्रसारण के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं ने देखा। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के अमृत महोत्सव पर संबोधन को विशाल एलइडी स्क्रीन के माध्यम से लाइव प्रसारण द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज दारीचौरा के छात्र-छात्राओं द्वारा सुना गया। लाइव प्रसारण में आजादी की लड़ाई के तमाम किस्से एवं महापुरुषों की वीरगाथाओं की झलकियां देखने को मिली। साबरमती आश्रम अहमदाबाद में हो रहे कार्यक्रम में देशभक्ति पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी सीधा प्रसारण हुआ। स्वतंत्रता आंदोलन में दांडी मार्च की भूमिका एवं राष्ट्रधर्म एवं राष्ट्रवाद पर संगोष्ठी, सेमिनार एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Home / Balrampur / आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर शुरू हुआ अमृत महोत्सव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो