scriptअभिभावक अपने बच्चों को दे समय, तभी होगा बौद्धिक विकास : डाॅ. एमपी तिवारी | balrampur latest news in hindi | Patrika News
बलरामपुर

अभिभावक अपने बच्चों को दे समय, तभी होगा बौद्धिक विकास : डाॅ. एमपी तिवारी

अभिभावक अपने बच्चों को दे समय तो होगा बच्चों को बौद्धिक विकास- डाॅ एमपी तिवारी

बलरामपुरMay 17, 2018 / 05:52 pm

Ruchi Sharma

balrampur
बलरामपुर. अभिभावक ही बच्चों का पहला स्कूल होते है। क्योंकि जो दीक्षा बचपन में उन्हें अभिभावक से मिलती है वही उनके जीवन की सीख बनती है। यह बाते पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एंड काॅलेज द्वारा आयोजित अभिभावक सम्मान समारोह में विद्यालय के प्रंबध निदेशक डाॅ. एमपी तिवारी ने कही। उन्होंने कहा कि आज के समय में जो अभिभावक अपने बच्चों को समय दे रहे उन बच्चों को बौद्धिक विकास तेजी से हो रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध निदेशक एमपी तिवारी व मीता तिवारी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन विद्यालय की छात्रा श्वेता उपाध्याय, आंचल सिंह, आंचल सिंह, खुशी द्विवेदी, खुशी पाण्डेय व पायल श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का संचालन कर रही छात्राओं ने अपने प्रतिभा से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा नृत्य, गायन, नाटक सहित विभिन्न कार्यक्रमों को प्रस्तुति की। बच्चों के साथ साथ अभिभावकों ने भी कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
वही विद्यालय परिवार द्वारा बड़े व छोटे बच्चों के लिए अलग अलब रेन डांस की व्यवस्था की गई थी। जिसमें बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों ने भी जमकर मस्ती की। इसके अतिरिक्त कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक ग्रुप डांस, मुयजिकल चेयर सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वही कक्षा 12वीं के छात्र कुलदीप पाण्डेय द्वारा मां के सम्मान में कविता का पठन कर सभी को भाव विभोर कर दिया।
वहीं नर्सरी के बच्चों ने मेरी माॅ गीत का विशेष प्रस्तुति की। विद्यालय के अध्यापकों व छात्रो ने अभिभावक देव भव की भावना से ओत प्रोत हो समस्त अभिभावकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन कोषाध्यक्ष मीता तिवारी ने सभी अभिभावकों के प्रति अभार व्यक्त कर किया। इस अवसर पर संतोष श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, गुड्डन पाण्डेय, एके तिवारी, राघवेन्द्र त्रिपाठी, जर्रार खान, टीएन शुक्ल, केडी तिवारी, शिखा पाण्डेय, डीके कश्यप, रोली वर्मा, नीलम श्रीवास्तव आदि का विशेष योगदान रहा।

Home / Balrampur / अभिभावक अपने बच्चों को दे समय, तभी होगा बौद्धिक विकास : डाॅ. एमपी तिवारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो