scriptआचार संहिता उल्लंघन करने के मामले में जिला पंचायत सदस्य गिरफ्तार | Jila Panchayat Member arrested for voilation of code of conduct | Patrika News
बलरामपुर

आचार संहिता उल्लंघन करने के मामले में जिला पंचायत सदस्य गिरफ्तार

बलरामपुर में कोरोना गाइडलाइन व आचार संहिता का उलंघन करना पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य को मंहगा पड़ गया।

बलरामपुरApr 18, 2021 / 09:07 pm

Abhishek Gupta

Jila Panchayat Member

Jila Panchayat Member

बलरामपुर. बलरामपुर में कोरोना गाइडलाइन व आचार संहिता का उलंघन करना पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य को मंहगा पड़ गया। उतरौला कोतवाली की पुलिस ने खुलेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने वाले पूर्व ब्लॉक प्रमुख को गिरफ्तार कर लिया है। श्रीदत्तगंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख ताहिर खान पूर्व में जिला पंचायत सदस्य भी रह चुका है।
ताहिर खान अपने बेटे को रूखी मझारी गांव से प्रधानी का चुनाव लड़ा रहा है। प्रधानी के चुनाव को लेकर आज ताहिर खान ने बाइक रैली निकाली। इस रैली में सैकड़ों की संख्या में बाइक और उस पर लोग सवार थे। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई। कोतवाली उतरौला के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रैली का आयोजन करने वाले पूर्व ब्लाक प्रमुख को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही 50 अन्य लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। इन सब लोगों पर आचार संहिता उल्लंघन कोविड-19 महामारी अधिनियम और धारा 144 के उल्लंघन का भी मामला दर्ज किया गया है।एएसपी अरविंद मिश्र ने बताया कि कोविड महामारी बहुत तेजी से फैल रहा है।कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोविड प्रोटोकॉल या कोविड नियमों की अनदेखी व उलंघन करने पर जिला पंचायत सदस्य ताहिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Home / Balrampur / आचार संहिता उल्लंघन करने के मामले में जिला पंचायत सदस्य गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो