scriptग्राम आधारित विकास की अवधारणा को धरातल पर लाने का काम मोदी-योगी सरकार कर रही : महामंत्री हर्षवर्धन सिंह | mahamantri harshvardhan singh in balrampur | Patrika News
बलरामपुर

ग्राम आधारित विकास की अवधारणा को धरातल पर लाने का काम मोदी-योगी सरकार कर रही : महामंत्री हर्षवर्धन सिंह

भारत के ग्राम आधारित विकास की अवधारणा जो भारत रत्न नाना जी ने कल्पना की थी

बलरामपुरJan 13, 2020 / 09:48 am

आकांक्षा सिंह

ग्राम आधारित विकास की अवधारणा को धरातल पर लाने का काम मोदी-योगी सरकार कर रही : महामंत्री हर्षवर्धन सिंह

ग्राम आधारित विकास की अवधारणा को धरातल पर लाने का काम मोदी-योगी सरकार कर रही : महामंत्री हर्षवर्धन सिंह

बलरामपुर. भारत के ग्राम आधारित विकास की अवधारणा जो भारत रत्न नाना जी ने कल्पना की थी उसको मोदी और योगी सरकार धरातल पर उतारने का काम रही है। गांव में गरीब व्यक्ति का राशन जो कोटेदार नही देते थे उन्हें भी अब गरीबों को राशन देना पड़ता है। आजादी के बाद मोदी सरकार पहली सरकार है जिस ने गरीब के राशन में हुए भ्रष्टाचार को खत्म किया। ये बातें भाजपा द्वारा आयोजित ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत ग्राम विशुनापुर में युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह ने कही।

उन्होंने कहा कि किसान को मिलने वाली सम्मान निधि (2000 हज़ार) से खेती में बीज व खाद को लेने के लिए साहू कार से ऋण लेने से बचाने में सहायता करती है। ऐसे अनुभव ये बताते है कि भारत का किसान सम्मान पूर्वक जीवन जीने के लिए आगे बढ़ चुका है।प्रवासी कार्यकर्ता अक्षय शुक्ल ने कहा कि भारत के बाहर रह रहे हिंदुओ को भारत मे नागरिकता देने का संसोधन कानून बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि हैं। इस कानून के माध्यम से जोगेंद्र नाथ मण्डल जो कि दलितों के बड़े नेता थे, उनकी भी आत्मा आज नरेंद्र मोदी को बधाई दे रही होगी। उनकी एक गलती के कारण पाकिस्तान में 24 लाख दलितों को पाकिस्तानी जनरल टिक्का खान की फौजों ने मौत के घाट उतार दिया था।यह नागरिकता कानून ऐसे दलित भाइयों की आत्मा को शांति पहुँचाने का काम करती हैं। साथ ही जो लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं वो भारत की संविधान वा संप्रभुता को चुनौती दे रहे हैं।पूर्व के अनुभव यह बताते हैं भीम और मीम का नारा देकर बड़ी भारी मात्रा में दलितों का नरसंहार पाकिस्तान, बांग्लादेश औऱ भारत में भी किया गया।कार्यक्रम में अपूर्व प्रतापसिंह,जिलाअध्यक्ष युवा मोर्चा संदीप वर्मा सहित अनेक लाभार्थी उपस्थित रहे।

Home / Balrampur / ग्राम आधारित विकास की अवधारणा को धरातल पर लाने का काम मोदी-योगी सरकार कर रही : महामंत्री हर्षवर्धन सिंह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो