scriptनोडल अधिकारी ने किया महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, दिए यह निर्देश | Nodal officer suddenly inspection of women hospital | Patrika News
बलरामपुर

नोडल अधिकारी ने किया महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, दिए यह निर्देश

जनपद में तैनात महिला नोडल अधिकारी हर्षिता माथुर, सीडीओ सिद्धार्थनगर ने जिला महिला चिकित्सालय, बलरामपुर का औचक निरीक्षण किया।

बलरामपुरOct 19, 2019 / 08:02 pm

Neeraj Patel

नोडल अधिकारी ने किया महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, दिए यह निर्देश

नोडल अधिकारी ने किया महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, दिए यह निर्देश

बलरामपुर. जनपद में तैनात महिला नोडल अधिकारी हर्षिता माथुर, सीडीओ सिद्धार्थनगर ने जिला महिला चिकित्सालय, बलरामपुर का औचक निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने महिला चिकित्सालय में मरीजों से उनका कुशलक्षेम जाना और चिकित्सालय में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली गई। नोडल अधिकारी ने महिला चिकित्सालय के सीएमएस को साफ-सफाई और बेहतर व्यवस्था हेतु निर्देश दिया।

नोडल अधिकारी द्वारा जनरल वार्ड, लेबर रूम, एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण किया गया व चिकित्सालय में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी मरीजों से ली गई। नोडल अधिकारी ने लेबर रूम में दो जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली सावित्री देवी निवासी तुलसीपुर, गैड़हवा ग्राम से हाल-चाल जाना और चिकित्सालय में मिलने वाली योजनाओं की जानकारी ली गई। नोडल अधिकारी द्वारा दवा वितरण केन्द्र व स्टोर रूम का निरीक्षण किया गया।

ये लोग रहे मौजूद

नोडल अधिकारी ने सीएमएस को मरीज व परिवारजनों को कन्या सुमंगला योजना की जानकारी दिए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने उपस्थित लोगों को योजना की जानकारी देते हुए बताया कि पहली व दूसरी लड़की के जन्म होने पर सरकार द्वारा 2,000 रुपए की धनराशि कन्या सुमंगला योजना के तहत दी जाएगी। पात्र लाभार्थी इस योजना का लाभ अवश्य लें। नोडल अधिकारी ने सीएमएस को जननी सुरक्षा योजना व आयुष्मान योजना की होर्डिंग व बैनर चिकित्सालय में लगाये जाने व योजना की जानकारी आने वाले लोगों दिए जाने का निर्देश दिया। इससे पूर्व नोडल अधिकारी द्वारा वनस्टाप सेन्टर, संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। नोडल अधिकारी द्वारा कौशल प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सीएमएस डा. पीके0 मिश्रा, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, डीपीओ सतीश चन्द्र, महिला थानाध्यक्ष ममता यादव, रुचि राठौर उपिस्थत रहे।

Home / Balrampur / नोडल अधिकारी ने किया महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, दिए यह निर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो