scriptसड़क हादसे में बाइक सवार एक छात्र की मौत, 2 घायल | One student dies two injured in road accident in Balrampur | Patrika News
बलरामपुर

सड़क हादसे में बाइक सवार एक छात्र की मौत, 2 घायल

एक सड़क दुर्घटना में कक्षा 9 के एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई और उसी के साथ बाइक पर बैठे दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए.

बलरामपुरSep 22, 2018 / 09:41 pm

Abhishek Gupta

Family Mourn

Family Mourn

बलरामपुर. कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 730 बौद्ध परिपथ पर सदर तहसील के पास एक सड़क दुर्घटना में कक्षा 9 के एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई और उसी के साथ बाइक पर बैठे दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। घटना के बाद से ही पूरे अस्पताल में कोहराम मचा हुआ है।
बता दें कि एक निजी विद्यालय के तीन छात्र एक ही बाइक पर एनएच 730 बौद्ध परिपथ पर कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम धुसाह में अपने साथी पवन यादव को छोड़ने जा रहे थे। तभी बौद्ध परिपथ पर एक अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी। ठोकर के बाद तीनों छात्र सड़क पर गिर गए जिसमें बाइक चला रहा छात्र हृदय विश्वास की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और उसका सहयोगी साथी पवन यादव व सतीश चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह सभी छात्र एसटीएक्सवेस स्कूल में कक्षा 9 के छात्र बताए जा रहे हैं और इनकी उम्र 14 से 16 साल के बीच है।
बताया जा रहा है कि सेंट जेवियर स्कूल में कक्षा 8 में अध्ययनरत छात्र हृदय विश्वास 15 वर्ष पुत्र विजय विश्वास कोतवाली देहात क्षेत्र के श्रीनगर जुआथान का निवासी था । मृतक छात्र के पिता विजय विश्वास वहीं पर क्लीनिक चलाते हैं । दूसरा छात्र पवन यादव 14 वर्ष पुत्र नरेंद्र यादव भी श्रीनगर जुआ थान का निवासी है जिसे पैर तथा हाथ में गंभीर चोटे आई है तथा तीसरा छात्र सतीश चौधरी 16 वर्ष पुत्र किशन देव कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम छोटा घुसाह का निवासी है जो कक्षा 9 का छात्र बताया जा रहा है । इसके भी हाथ तथा पैर में चोट आई है । पवन तथा सतीश का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है जहां पर उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। वहीं मृतक छात्र हृदय विश्वास की मौत के बाद उनके माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है । पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने बताया की एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार छात्रों को ठोकर मार दी जिसमें हृदय विश्वास नाम के छात्र की घटनास्थल पर मौत हो गई तथा पवन यादव व सतीश चौधरी 2 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है घायल छात्र खतरे से बाहर बताएं जा रहे हैं । मृतक छात्र के पिता विजय विश्वास की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है जिसमें अज्ञात ट्रक द्वारा बाइक को ठोकर मारे जाने की बात कही गई है घटना का मुकदमा पंजीकृत कर लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया है तथा मामले की जांच कराई जा रही है साथ ही ट्रक की तलाश की जा रही है ।

Home / Balrampur / सड़क हादसे में बाइक सवार एक छात्र की मौत, 2 घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो