scriptपुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा 300 अंकों की, माईनस मार्किंग भी होगी | up police recruitment 2018 exam schedule minus marking notification | Patrika News
बलरामपुर

पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा 300 अंकों की, माईनस मार्किंग भी होगी

उत्तर प्रदेश में पुलिस की 56,880 भर्तियां होंगी। इसकी 300 अंकों की लिखित परीक्षा होगी।

बलरामपुरOct 19, 2018 / 10:02 am

आकांक्षा सिंह

lucknow

पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा 300 अंकों की, माईनस मार्किंग भी होगी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पुलिस की 56,880 भर्तियां होंगी। इसकी 300 अंकों की लिखित परीक्षा होगी। इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि एवं तार्किक क्षमता के प्रश्न होंगे। इस परीक्षा में माइनस मार्किंग भी होगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन होगा फिर सारी शारीरिक परीक्षा होगी। पुरुषों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर व महिलाओं को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर दौड़ पूरी करनी होगी। सिपाही, बंदीरक्षक, फायरमैन के लिए भर्ती 1 नवंबर से शुरू होगी और अगले वर्ष जुलाई के अंत तक चलेगी।प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने बताया कि डीजीपी की ओर से यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया गया है।

2018 में अहर्ता से बाहर वालों को भी मिलेगा मौका

प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि सरकार में वर्ष 2017 में सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि हर वर्ष 30 हजार सिपाहियों की भर्ती होगी। वर्ष 2017 में कोई भर्ती नहीं हुई थी इसलिए ऐसे भर्ती अभ्यर्थी जो 2017 में अर्हता पूरी कर रहे थे और 2018 में बाहर हो गए, उन्हें इस भर्ती में मौका दिया जाएगा।

51,216 सिपाहियों के लिये 30 नवम्बर तक आवेदन

51216 सिपाहियों में 32 हजार नागरिक पुलिस 19216 पीसीएस के पद होंगे। नागरिक पुलिस के 20 फ़ीसदी पद महिलाओं के लिए यानी 64 पद महिलाओं व 25600 पदों पुरुषों के लिए होंगे। 1 नवंबर से 30 नवंबर तक आवेदन करना होगा। 4 व 5 जनवरी को ऑनलाइन परीक्षा होगी। जून के तीसरे सप्ताह तक परिणाम घोषित किया जाएगा।

फायरमैन के 1924 पद

फायरमैन के 1924 पदों के लिए 5 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच आवेदन लिए जाएंगे। ऑनलाइन परीक्षा 10 जनवरी को होगी। जुलाई के अंत तक परिणाम घोषित होंगे। भर्ती बोर्ड के पास 1679 पदों का ही प्रस्ताव लंबित है। प्रमुख सचिव गृह डीजी फायर सर्विसेज को शेष कोशिश 245 पदों के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है।

बंदीरक्षक के 3638 पदों पर होगी भर्ती

बंदीरक्षक के 3012 पद पुरुषों व 626 पद महिलाओं के लिये आवेदन 5 नवंबर 4 दिसंबर के बीच होंगे। ऑनलाइन परीक्षा 8 व 9 जनवरी को होगी। जुलाई अंत तक परिणाम घोषित होंगे। माउंटेन पुलिस के लिए खाली 102 पदों पर भी इसी अवधि में भर्ती प्रक्रिया संपन्न होगी।

Home / Balrampur / पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा 300 अंकों की, माईनस मार्किंग भी होगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो