scriptबुंदेलखंड में एक और किसान की मौत, परिजनों ने कहा- सदमे में गई जान | farmer death in banda | Patrika News
बांदा

बुंदेलखंड में एक और किसान की मौत, परिजनों ने कहा- सदमे में गई जान

बांदा जिले बिसंडा थाना क्षेत्र का मामला

बांदाOct 22, 2020 / 04:20 pm

Hariom Dwivedi

बुंदेलखंड में एक और किसान की मौत, परिजनों ने कहा- सदमे में गई जान

बुंदेलखंड में एक और किसान की मौत, परिजनों ने कहा- सदमे में गई जान

बांदा. बुंदेलखंड में आर्थिक तंगी के चलते किसानों की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कभी कर्ज और आर्थिक तंगी तो कभी फसल बर्बादी के चलते किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। ताजा मामला बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव का है, जहां चौपट फसल, बैंक लोन और सूदखोरों के कर्ज के चलते एक किसान (55) की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि किसान खेती किसानी करके नरेंद्र अपने परिवार का पेट पालता था। इस बार फसल नहीं हुई थी, जिसके चलते उस पर कर्ज चढ़ता जा रहा था। नरेंद्र ने बैंक से उसने लगभग 2.50 लाख लोन लिया। सूदखोरों का भी कर्जा था। कर्ज न भर पाने से वो काफी समय से तनाव में चल रहा था। फसल चौपट होने की वजह से घर में खाने तक को नहीं था। वह बहुत परेशान था। वह खेत गया था, वापल लौटा तो हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई।

Home / Banda / बुंदेलखंड में एक और किसान की मौत, परिजनों ने कहा- सदमे में गई जान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो