scriptPM मोदी को पाकर हम धन्य हो गए, ये हमारे देश का सौभाग्य- केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति | We blessed to have PM Modi good fortune of our country said BJP MP Sadhvi Niranjan Jyoti in banda | Patrika News
बांदा

PM मोदी को पाकर हम धन्य हो गए, ये हमारे देश का सौभाग्य- केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति

उतर प्रदेश के बाँदा में मंगलवार को केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पहुँची, जहाँ उन्होंने मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आयोजित 20 साल बेमिसाल कार्यक्रम में संबोधित किया। इस दौरान उन्होने कहा कि, पीएम मोदी को पाकर हम सब धन्य हो गए। ये हमारे देश का सौभाग्य ही है जो वो यहाँ हैं। “क्रांतिकारियों और वीरों को सत्ता चाहिए होती तो देश कभी आज़ाद नहीं हो पाता।
 

बांदाSep 06, 2022 / 02:28 pm

Dinesh Mishra

BJP MP Sadhvi Niranjan Jyoti

BJP MP Sadhvi Niranjan Jyoti

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में भाजपा सांसद साध्वी निरंजन ज्योति पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। इस दौरान उन्होने कहा कि, लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित करना देश का सम्मान करना है। हमारे देश में वीरों और क्रांतिकारियों ने कभी कुर्सी का लालच नहीं किया। क्योंकि वो जानते थे यदि कुर्सी का लालच होगा तो देश में कभी आज़ादी नहीं आ सकती है। इसलिए वो लड़ते रहे। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री बनने से लेकर अब तक राजनीतिक सफर के 20 साल तय किए हैं। ये बेमिसाल 20 साल हैं। साध्वी निरंजन ने कहा की हमारे प्रधानमंत्री जो कहते है वो पूरा करके दिखाते हैं, नरेंद्र मोदी जैसा नेता हमारे देश के लिए सौभाग्य है।
20 Years of Modi Program in Banda District

केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि, लेखकों ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी आधारित किताब में उनके नेतृत्व को प्रभावी ढंग से पेश किया है। “मोदी@20- द मेकिंग ऑफ ए न्यू इंडिया” पुस्तक पर आयोजित संगोष्ठी में संसद, विधायक सहित सभी न्र पुस्तक लेखन को याद किया। उन्होंने कहा कि, हम मोदी जैसा प्रधानमंत्री पाकर धन्य हैं, वाकई में देश के लोग बहुत भाग्यशाली हैं। वास्तव में मोदी का 20 साल का राजनीतिक जीवन देश के विकास में बेमिसाल है।
बांदा मेरा पुराना घर

उन्होंने कहा कि, बाँदा मेरा पुराना घर है, मेरा बाँदा, हमीरपुर, महोबा, फतेहपुर से गहरा लगाव है, ये बुंदेलखंड की धरती नहीं वीरो की धरती है, अगर हमारे देश के क्रांतिकारियों और वीरो को सत्ता का लालच होता तो आज हमारा देश आजाद नहीं होता। आपको बाते चलें कि साध्वी निरंजन ज्योति हमीरपुर से सांसद हैं।

Home / Banda / PM मोदी को पाकर हम धन्य हो गए, ये हमारे देश का सौभाग्य- केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो