scriptबेंगलूरु में होगा विज्ञान कांग्रेस का आयोजन, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन | 107th Indian Science Congress to be held in the City from 3-7 January | Patrika News

बेंगलूरु में होगा विज्ञान कांग्रेस का आयोजन, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

locationबैंगलोरPublished: Dec 12, 2019 09:51:35 am

Submitted by:

Rajeev Mishra

पांच दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों, उद्यमियों, अनुसंधान एवं विकास संस्थाओं, रक्षा तथा सरकारी कंपनियों के 15 हजार से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है

बेंगलूरु में होगा विज्ञान कांग्रेस का आयोजन, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

बेंगलूरु में होगा विज्ञान कांग्रेस का आयोजन, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

बेंगलूरु.
भारतीय विज्ञान कांग्रेस का 107 वां सत्र यहां कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय (यूएएस) में 3 जनवरी से 7 जनवरी तक आयोजित होगा। इसका उद्घाटन परंपराओं के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस बार के विज्ञान कांग्रेस का विषय है ‘विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी: ग्रामीण विकास।’ पांच दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों, उद्यमियों, अनुसंधान एवं विकास संस्थाओं, रक्षा तथा सरकारी कंपनियों के 15 हजार से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है। विज्ञान कांग्रेस के आयोजन की घोषणा करते हुए उपमुख्यमंत्री डॉ सीएन अश्वथनारायण ने कहा कि देश के सबसे पुराने, बड़े और प्रतिष्ठित वैज्ञानिक सम्मेलन का आयोजन राज्य के लिए गर्व की बात है।उन्होंने युवा युवा वैज्ञानिक, संस्थाओ और उद्यमियों से अपील की कि इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में भाग लें और अपने इनोवेशन का प्रदर्शन करें। आयोजन समिति के अध्यक्ष और यूएएस के कुलपति ने कहा कि इस बार के विज्ञान कांग्रेस का मुख्य आकर्षण विज्ञान ज्योत के अलावा कई अन्य आयोजन है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो