scriptसंस्कार शिविर में 108 बच्चे हुए लाभान्वित  | Patrika News
बैंगलोर

संस्कार शिविर में 108 बच्चे हुए लाभान्वित 

वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, हनुमंतनगर

बैंगलोरMay 06, 2024 / 09:04 pm

Santosh kumar Pandey

hanumantnagar
बेंगलूरु. वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, हनुमंतनगर के तत्वाधान में कर्नाटक स्वाध्याय संघ की ओर से आयोजित एवं युवक मंडल की ओर से संचालित 10 दिवसीय धार्मिक बाल संस्कार शिक्षा शिविर का समापन हुआ। शिविर में 108 बच्चों ने भाग लिया। जितेंद्र मेहता ने मंगलाचरण किया।

स्थानक में गतिविधियां बढ़ाना आवश्यक

अध्यक्ष गौतमचंद सिंघवी ने स्वागत किया। मंत्री सुरेश धोका ने कहा कि स्थानक में गतिविधियां बढ़ाना आवश्यक है। वार्षिक शिविर को अर्ध वार्षिक के रूप में शुरू किया जाना चाहिए ।
इस अवसर पर कर्नाटक स्वाध्याय संघ के मंत्री मीठालाल पटवा, जसवंत छाजेड, प्रभाबाई गुलेछा, युवा अध्यक्ष शीतल रांका, गुरुकुल चेयरमैन लतेश लोढ़ा, शिल्पा सुराणा ने विचार रखे। अध्यापक संजय कचोलिया के साथ अध्यापिका माला बोहरा,रेखा भंडारी,वंदना चोपड़ा,प्रभा गोलेच्छा,पिंकी मुथा,दीपिका मांडोत,मधु देवड़ा ने सेवाएं प्रदान कीं। बच्चों ने शिविर के लाभ के बारे में विचार रखे। 

Hindi News/ Bangalore / संस्कार शिविर में 108 बच्चे हुए लाभान्वित 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो