scriptगोशाला विकास के लिए दिए ११ लाख | 11 lakhs given for goshala development | Patrika News
बैंगलोर

गोशाला विकास के लिए दिए ११ लाख

अखिल कर्नाटक प्राणी दया संघ, कोरमंगला बेंगलूरु में जयमल जैन श्रावक संघ, महिला मंडल, युवक मंडल व श्रावक-श्राविकाओं ने गायों को घास व लड्डू खिलाकर सेवा की।

बैंगलोरMar 18, 2019 / 05:21 pm

Santosh kumar Pandey

bangalore news

गोशाला विकास के लिए दिए ११ लाख

बेंगलूरु. अखिल कर्नाटक प्राणी दया संघ, कोरमंगला बेंगलूरु में जयमल जैन श्रावक संघ, महिला मंडल, युवक मंडल व श्रावक-श्राविकाओं ने गायों को घास व लड्डू खिलाकर सेवा की।

गायों के नए शेड के लिए अध्यक्ष मीठालाल मकाणा, मंत्री कनकराज चौरडिय़ा, उत्तमचंद खींचा, धनराज बाफणा, हुकमीचंद लुंकड़, राजेश, गौतम श्रीश्रीमाल, भंवरलाल चौरडिय़ा, महावीर सोनी, रविन्द्र चौरडिय़ा, ज्ञानचंद मकाणा की उपस्थित में ११ लाख का चेक प्रदान किया तथ नए शेड का लोकार्पण किया। गोशाला की ओर से अध्यक्ष प्रकाशचंद, मंत्री सुनील दुग्गड़, कोषाध्यक्ष सुनील बाघरेचा व अन्य ने आभार जताया।
राजपूत समाज का होली स्नेह मिलन २१ को
बेंगलूरु. राजपूत समाज कर्नाटक की ओर से सामूहिक ढूंढ एवं होली स्नेह मिलन समारोह गुरुवार को शाम साढ़े छह बजे से बेराप्पा लेन राणासिंह पेट कॉटनपेट क्रॉस में होगा। राजपूत समाज कर्नाटक के अध्यक्ष मनोहर सिंह कुम्पावत ने बताया कि बुधवार शाम साढ़े छह से सवा आठ बजे तक होली दहन का कार्यक्रम होगा। गुरुवार शाम को ढूंढोत्सव व अभिनन्दन के बाद डांडिया का भी आयोजन होगा।

Home / Bangalore / गोशाला विकास के लिए दिए ११ लाख

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो