script11 ट्रेनें अलग-अलग दिन रद्द, पांच ट्रेनों का मार्ग बदला | 11 trains canceled on different days, route of five trains changed | Patrika News
बैंगलोर

11 ट्रेनें अलग-अलग दिन रद्द, पांच ट्रेनों का मार्ग बदला

बहानागा बाजार स्टेशन पर जारी है रेस्टोरेशन कार्य

बैंगलोरJun 06, 2023 / 07:21 pm

Yogesh Sharma

file photo

Chitrakoot Express should be operated from Chhindwara

बेंगलूरु. दक्षिण पूर्व रेलवे के बहानागा बाजार स्टेशन पर पोस्ट रेस्क्यू रेस्टोरेशन कार्य के कारण दक्षिण पश्चिम रेलवे ने अलग-अलग दिन 11 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय किया है। दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अनीश हेगड़े ने बताया कि इनमें से अधिकांश ट्रेनें दुर्घटना वाले मार्ग से गुजरने वाली हैं। इनमें ट्रेन संख्या 22887 हावड़ा-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12504 अगरतला-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12863 हावड़ा-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु डेली सुपरफास्ट एक्सप्रेस व ट्रेन संख्या 18047 शालीमार-वास्को-डी-गामा अमरावती एक्सप्रेस 6 जून को रद्द रहीं। ट्रेन संख्या 17603/18047 के स्लिप कोच भी 7 जून को रद्द रहेंगे। ट्रेन संख्या 22831 हावड़ा-श्री सत्य साईं प्रशांति निलयम साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12254 भागलपुर-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु अंग साप्ताहिक सुपरफास्ट, ट्रेन संख्या 12864 सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु-हावड़ा डेली सुपरफास्ट एक्सप्रेस बुधवार को रद्द रहेंगी। ट्रेन संख्या 22888 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु-हावड़ा हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 8 जून को, ट्रेन संख्या 18048 वास्को-डी-गामा-शालीमार अमरावती एक्सप्रेस 9 जून को यात्रा शुरू करेगी और ट्रेन संख्या 18048/17604 के स्लिप कोच रद्द रहेंगे। ट्रेन संख्या 12503 सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु-अगरतला हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 9 जून को व ट्रेन संख्या 22832 श्री सत्य साईं प्रशांति निलयम-हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 9 जून को रद्द रहेंगी।इन ट्रेनों का बदला मार्ग
दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल में गन्नवरम – मुस्ताबाद और मुस्ताबाद – गुनाडाला स्टेशनों के बीच चल रहे इंजीनियरिंग कार्यों के लिए किए गए ट्रैफिक ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों मार्ग परिवर्तित किया गया है। ट्रेन संख्या 12835 हटिया-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो मंगलवार को रवाना हुई है, निदादावोलु जंक्शन, भीमावरम टाउन, गुडीवाड़ा जंक्शन और विजयवाड़ा जंक्शन के रास्ते चलेगी। ट्रेन नंबर 12889 टाटानगर – सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 9 जून को टाटानगर से रवाना होकर निदादावोलु जंक्शन, भीमावरम टाउन, गुडीवाड़ा जंक्शन और विजयवाड़ा जंक्शन के रास्ते चलेगी। हटिया से चलने वाली ट्रेन संख्या 18637 हटिया-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु साप्ताहिक एक्सप्रेस 10 जून को निदादावोलु जंक्शन, भीमावरम टाउन, गुडीवाड़ा जंक्शन और विजयवाड़ा के रास्ते चलेगी।वहीं रंगिया रेल मंडल के सोरभोग और बिजनी स्टेशनों के बीच डबल लाइन के लिए चल रहे कार्य के कारण दो ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। इनमे ट्रेन संख्या 12551 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल (एसएमवीटी) बेंगलूरु-कामाख्या साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 10 जून को एसएमवीटी बेंगलूरू से रवाना होकर न्यू बोंगाईगांव जंक्शन, गोलपारा टाउन और कामाख्या जंक्शन के रास्ते चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 12510 गुवाहाटी-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12 और 13 जून को गुवाहाटी से रवाना होकर न्यू बोंगाईगांव जंक्शन, गोलपारा टाउन और कामाख्या जंक्शन के रास्ते चलाई जाएगी।

दो ट्रेन पांच दिन के लिए रद्द
सात ट्रेनों को बीच में रोका जाएगा
बेंगलूरु. दक्षिण रेलवे ने जून में रेल संबंधी रखरखाव के लिए निश्चित समय (कॉरिडोर) ट्रैफिक ब्लॉक के कारण दो ट्रेनाें को पांच दिन रद्द करने का निर्णय किया है। रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 06551/06552 केएसआर बेंगलूरु-जोलारपेट-केएसआर बेंगलूरु मेमू स्पेशल 20, 24, 26, 28 और 2 जुलाई को रद्द करने का निर्णय किया है।
वहीं ट्रेन नंबर 12296 दानापुर – सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु संघमित्रा डेली सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो 8 और 15 जून को दानापुर से निकलती है को रास्ते में क्रमशः 135 मिनट और 150 मिनट के लिए रोकी जाएगी। 12 और 19 जून को दानापुर से छूटने वाली ट्रेन संख्या 12296 दानापुर-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु संघमित्रा डेली सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रास्ते में 160 मिनट के लिए रोककर रखा जाएगा। 15 जून को एसएमवीटी बेंगलूरु से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12295 सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर संघमित्रा डेली सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रास्ते में 130 मिनट के लिए रोका जाएगा। 8 और 15 जून को पटना से चलने वाली ट्रेन संख्या 22353 पटना-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को मार्ग में 100 मिनट और 115 मिनट के लिए रोका जाएगा। 9 और 16 जून को हावड़ा से चलने वाली ट्रेन संख्या 12245 हावड़ा-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु दुरंतो एक्सप्रेस को रास्ते में क्रमश: 130 मिनट और 145 मिनट के लिए रोका जाएगा। 13 और 20 जून को हावड़ा से चलने वाली ट्रेन संख्या 12245 हावड़ा-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु दूरंतो एक्सप्रेस को रास्ते में 155 मिनट के लिए रोका जाएगा। 14 और 21 जून को डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से चलने वाली ट्रेन संख्या 22601 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-साईनगर शिर्डी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 120 मिनट के लिए रिशेड्यूल किया जाएगा।
समर स्पेशल के फेरे बढ़ाए
बेंगलूरु. दक्षिण मध्य रेलवे ने मौजूदा समय और ठहराव के साथ यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए नरसापुर और यशवंतपुर समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 07687 के दो अतिरिक्त फेरे परिचालित करने की घोषणा की है। पहले इस ट्रेन को 4 जूृन तक चलाया जाना था को अब 11 और 18 जून को भी चलाने का निर्णय किया है। ट्रेन संख्या 07688 यशवंतपुर-नरसापुर एक्सप्रेस स्पेशल, जिसे पहले 5 जून तक चलाने के लिए अधिसूचित किया गया था, अब इसे 12 और 19 जून को भी चलाने का निर्णय किया है।
c

Home / Bangalore / 11 ट्रेनें अलग-अलग दिन रद्द, पांच ट्रेनों का मार्ग बदला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो