scriptकर्नाटक में कोविड के 13.37 फीसदी मरीज उपचाराधीन | 13.37 percent covid patients under treatment in karnataka | Patrika News
बैंगलोर

कर्नाटक में कोविड के 13.37 फीसदी मरीज उपचाराधीन

– एक दिन 6297 संक्रमित, 8500 ने दी कोरोना को मात

बैंगलोरOct 20, 2020 / 09:27 pm

Nikhil Kumar

CORONA VACCINE : किन चार कैटेगिरी के लोगों को सबसे पहले लगेगी कोरोना वैक्सीन

बेंगलूरु. कर्नाटक में मंगलवार को कोविड के नए मरीजों की संख्या 6,297 रही और 8,500 मरीज डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में अब तक संक्रमित 7,76,901 मरीजों में से 6,62,329 मरीजों ने कोविड से जिंदगी की जंग जीती है। 1,03,945 मरीज अब भी उपचाराधीन हैं। कोविड से कुल 10,608 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 66 मौतों की पुष्टि मंगलवार को हुई। राज्य में 941 मरीज आइसीयू में भर्ती हैं।

बीते एक सप्ताह के दौरान राज्य में कुल 96,128 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है।

गत 24 घंटे में 23,373 रैपिड एंटीजन और 74,863 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 98,236 सैंपल जांचे गए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 68,44,594 कोविड सैंपल जांचे गए हैं।

2821 मामले बेंगलूरु से
नए संक्रमितों में से 2,821 संक्रमित बेंगलूरु शहर से हैं। कुल 3,12,842 मरीजों में से 2,44,740 मरीज कोविड से उबर चुके हैं। 64,523 मरीजों का उपचार जारी है। कोविड से 3,578 मरीजों की मौत हुई है। बेंगलूरु शहर में रिकवरी दर 78.23 फीसदी और मृत्यु दर 1.14 फीसदी पहुंची है। प्रदेश में मंगलवार तक रिकवरी दर 85.23 फीसदी और मृत्यु दर 1.36 फीसदी रही।

अन्य प्रभावित जिले
बागलकोट जिले में 27, बल्लारी जिले में 188, बेलगावी जिले में 89, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 319, बीदर जिले में 10, चामराजनगर जिले में 32, चिकबल्लापुर जिले में 166, चिकमगलूरु जिले में 104, चित्रदुर्ग जिले में 109, दक्षिण कन्नड़ जिले में 146, दावणगेरे जिले में 206, धारवाड़ जिले में 104, गदग जिले में 38, हासन जिले में 249, हावेरी जिले में 42, कलबुर्गी जिले में 67, कोडुगू जिले में 24, कोलार जिले में 29, कोप्पल जिले में 77, मंड्या जिले में 108, मैसूरु जिले में 451, रायचुर जिले में 25, रामनगर जिले में 23, शिवमोग्गा जिले में 116, तुमकुरु जिले में 327, उडुपी जिले में 103, उत्तर कन्नड़ जिले में 180, विजयपुर जिले में 80 और यादगीर जिले में 37 मरीजों की पुष्टि हुई।

Home / Bangalore / कर्नाटक में कोविड के 13.37 फीसदी मरीज उपचाराधीन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो