script2313 नए कोरोना संक्रमित मिले, 1447 बेंगलूरु से | 1447 out of 2313 corona cases from Bengaluru | Patrika News
बैंगलोर

2313 नए कोरोना संक्रमित मिले, 1447 बेंगलूरु से

– 57 मरीजों की मौत- एक दिन में 1003 मरीज हुए डिस्चार्ज

बैंगलोरJul 11, 2020 / 07:38 pm

Nikhil Kumar

Corona Update

Corona Update : 24 घंटों में सामने आया 1 पॉजिटिव केस, अब तक कुल संक्रमितों की संख्या हुई 470

बेंगलूरु. कर्नाटक में में शुक्रवार को 2,313 नए कोरोना संक्रमित मिले। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,418 हो गई है। नए संक्रमितों में से 1,447 बेंगलूरु से हैं। बेंगलूरु में 29 सहित प्रदेश में 57 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 1,003 मरीज स्वस्थ हो गए। कोरोना संक्रमितों की मौत की संख्या बढ़कर 543 हो गई है। 472 मरीज आइसीयू में भर्ती हैं। 19,035 मरीज उपचाराधीन हैं और 13,836 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में 19228 सैंपल जांचे गए। इनमें से 16473 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। शुक्रवार शाम तक कुल 7,79,209 नमूने जांचे गए हैं। 7,28,887 नमूने निगेटिव निकले।

बेंगलूरु शहर में 1,447 नए मरीजों की पुष्टि के साथ ही कुल संक्रमितों की तादाद 15,329 पहुंच गई है। इनमें से 11,687 मरीजों का उपचार जारी है। 3,435 मरीज ठीक हो चुके हैं। इनमें से 601 मरीजों को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिली। कुल 207 मरीजों को बचाया नहीं जा सका है। इनमें से एक की मौत गैर-कोविड कारणों से हुई है।

दक्षिण कन्नड़ जिले में 139 मरीज मिले हैं। कुल 1,840 मरीजों में से 1,075 मरीजों का उपचार जारी है और 33 मरीज की मौत हुई है। इनमें से दो मरीज को मौत अन्य कारणों से हुई।

विजयपुर जिले में 89 नए मामले सामने आए। इनमें से 13 मरीजों की मौत हो चुकी है। 710 में से 234 मरीजों का उपचार जारी है।
बल्लारी जिले में 66 नए मरीजों की पुष्टि हुई। 1,554 संक्रमितों में से 742 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 771 एक्टिव मामले हैं। 41 मरीजों को बचाया नहीं जा सका है।

कलबुर्गी जिले में 58 नए मामले सामने आए हैं। कुल मरीजों की तादाद 1,959 पहुंची है। इनमें से 1,444 मरीज ठीक हो चुके हैं। 34 मरीजों की मौत हुई है।

यादगीर जिले में 51 नए मरीज संक्रमित मिले। कुल 1,094 मरीजों में से 877 मरीज ठीक हो चुके हैं। 216 मरीजों का उपचार जारी है जबकि एक मरीज की मौत हुई है।

मैसूरु जिले में अब तक 20 मरीज जान गंवा चुके हैं। कुल 690 मरीजों में से 51 मरीज की पुष्टि शुक्रवार को हुई। 307 मरीज अब भी उपचाराधीन हैं।

धारवाड़ जिले में 50 मरीज मिले। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 882 हो गई। इनमें से 547 मरीज उपचाराधीन हैं और 29 मरीज की मौत हुई है। हावेरी जिले में भी 42 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

उडुपी जिले में 34 नए मरीज मिलने से कुल संक्रमितों की संख्या 1,476 पहुंच गई। इनमें से 1,213 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं और 260 मरीजों का उपचार जारी है। तीन मरीज की मौत हुई है।

उत्तर कन्नड़ जिले में 33, कोडुगू जिले में 33, मंड्या जिले में 31, रायचुर जिले में 25, रामनगर जिले में 23, दावणगेरे जिले में 21, बीदर जिले में 19, गदग जिले में 19, बेलगावी जिले में 15, चिक्कबल्लापुर जिले में 12, तुमकूरु जिले में 10, कोलार और चामराजनगर जिले में नौ-नौ, कोप्पल जिले में सात, हासन, शिवमोग्गा और बागलकोट जिले में छह-छह सहित बेंगलूरु ग्रामीण और चिक्कमगलूरु जिले में एक-एक मरीज की पुष्टि हुई है।

एसएआरआइ के कारण भर्ती किए गए थे 44 मरीज
22 जूलाई से शुक्रवार के बीच जिन 57 मरीजों ने जान गंवाई उनमें से 44 मरीजों को सवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन (एसएआरआइ) और सात मरीजों को इन्फ्लूएंजा लाइक इंफेक्शन यानी आइएलआइ (जुकाम, खांसी व बुखार के मरीज) के कारण सबसे पहले अस्पताल में भर्ती किया गया था। 44 मरीज अन्य बीमारियों से भी जूझ रहे थे। बेंगलूरु शहरी जिले में सबसे ज्यादा 29 मरीजों की मौत हुई। दक्षिण कन्नड़ जिले में भी आठ मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मैसूरु जिले में चार, बीदर जिले में तीन मरीज की मौत हुई। गदग, कलबुर्गी, धारवाड़ और चिक्कबल्लापुर जिले में दो-दो मरीज की मौत हुई जबकि बल्लारी, चिक्कमगलूरु, उत्तर कन्नड़, रायचुर और हावेरी जिले में एक-एक मरीज की मौत हो गई।

Home / Bangalore / 2313 नए कोरोना संक्रमित मिले, 1447 बेंगलूरु से

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो