scriptकर्नाटक में एक ही दिन में मिले 1502 कोविड-19 पॉजिटिव | 1502 new patients in one day in Karnataka | Patrika News
बैंगलोर

कर्नाटक में एक ही दिन में मिले 1502 कोविड-19 पॉजिटिव

Karnataka Coronavirus Cases Updates
18 हजार के पार हुई कुल पॉजिटिव संख्या
बेंगलूरु में 889 नए संक्रमित

बैंगलोरJul 02, 2020 / 08:12 pm

Santosh kumar Pandey

बेंगलूरु. कर्नाटक में गुरुवार को कोविड-19 मरीजों का नया रिकॉर्ड बना। एक ही दिन में 1502 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। बेंगलूरु में गुरुवार को कोरोना के मरीजों की संख्या 889 रही। वहीं राज्य में गुरुवार को मृतकों की संख्या भी बढ़ी। कुल 19 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। इसे मिलाकर राज्य में कोविड-19 मरीजों के मौत की कुल संख्या 272 हो गई। बेंगलूरु में 113 सहित राज्य में कुल 161 संक्रमित आईसीयू में भर्ती हैं।
राज्य में कुल एक्टिव मामले 9406
मरीजों की संख्या बढऩे के साथ ही राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या भी बढक़र 9406 हो गई है।

यहां मिलने इतने संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि बेंगलूरु शहरी जिले में 889, दक्षिण कन्नड़ जिले में 90, मैसूरु में 68, बल्लारी में 65, धारवाड़ जिले में 47, विजयपुर व रामनगर जिले में 39, कलबुर्गी में 38, बीदर में 32, तुमुकुरु में 26, शिवमोग्गा में 23 नए मरीज मिले हैं। मंड्या जिले में 19, उत्तर कन्नड़ जिले में 17, उडुपी में 22, चामराजनगर में 21, बागलकोट में 20, तुमुकूर 19, हासन में 15, उडुपी में 14 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
271 मरीज ठीक होकर घर लौटे
गुरुवार को राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 271 मरीज ठीक होकर घर लौटे। बेल्लारी में 62, दक्षिण कन्नड़ जिले में 34, बेंगलूरु ग्रामीण में 32, बेंगलूरु शहरी जिले में 30,कलबुर्गी में 23, उडुपी में 21 लोगों सहित कुल 271 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे। राज्य में अभी तक 8,334 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 18,016 पहुंच गई।

Home / Bangalore / कर्नाटक में एक ही दिन में मिले 1502 कोविड-19 पॉजिटिव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो