scriptकर्नाटक में गुरुवार को 1505 नए कोरोना पॉजिटिव | 1505 new Corona positive in Karnataka on Thursday | Patrika News
बैंगलोर

कर्नाटक में गुरुवार को 1505 नए कोरोना पॉजिटिव

Karnataka Coronavirus Cases Update
बेंगलूरु में 844 नए मरीज

बैंगलोरNov 26, 2020 / 10:40 pm

Santosh kumar Pandey

corona_update_with_logo11.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक (karnataka) में गुरुवार को 1505 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बेंगलूरु में 844 नए लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं राज्य में स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या 1067 रही। राज्य में गुरुवार को कुल 12 कोविड-19 संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें से 7 की मौत बेंगलूरु में हुई है। इस तरह राज्य में अभी तक 11726 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।
राज्य में कुल एक्टिव मामले 25316

राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामले गुरुवार को 25316 हो गए। वहीं बेंगलूरु में एक्टिव मामलों की संख्या भी 18830 हो चुकी है।
बेंगलूरु शहरी जिले में बुधवार को 367 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 4108 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना संक्रमण के नए मामले कहां और कितने

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को बेंगलूरु शहरी जिले में 844, बागलकोट में 7, बेल्लारी जिले में 13, बेलगावी जिले में 31 नए मरीज मिले हैं। वहीं बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 34, बीदर में 6, चामराजनगर जिले में 8, चिकबल्लापुर जिले में 29, चिकमगलूर में 33, चित्रदुर्गा जिले में 12, दक्षिण कन्नड जिले में 57, दावणगेरे में 22, धारवाड़ जिले में 20, गदग जिले में 22, हासन में 51, हावेरी जिले में 9, कलबुर्गी जिले में 18, कोडगू जिले में 15, कोलार जिले में 9, कोप्पल जिले में 6, मंड्या जिले में 24 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
मैसूर में 101 नए संक्रमित
इसी तरह मैसूरु जिले में 101, तुमकूरु में 38 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Home / Bangalore / कर्नाटक में गुरुवार को 1505 नए कोरोना पॉजिटिव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो