scriptग्रामीण क्षेत्रों में वरिष्ठ नागरिकों को लगाई 17.68 लाख वैक्सीन | 17.68 lakh vaccine given to senior citizens in rural areas | Patrika News
बैंगलोर

ग्रामीण क्षेत्रों में वरिष्ठ नागरिकों को लगाई 17.68 लाख वैक्सीन

गांव स्तर पर विशेष कार्यबल गठित

बैंगलोरMay 06, 2021 / 02:52 pm

Santosh kumar Pandey

kr_market_04.jpg
बेंगलूरु. ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए 60 साल से अधिक उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों को 17.68 लाख वैक्सीन दिए गए हैं। ग्रामंीण विकास एवं पंचायत राज विभाग से मिली सूचना के अनुसार इस महामारी की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायतों और गांव स्तर पर विशेष कार्यबल गठित किए हैं।
कार्यबल की सहायता से वरिष्ठ नागरिकों को वैक्सीन देने के अलावा 2.13 लाख बच्चों को अनाज और दूध वितरित किया। ग्राम पंचायतों के कार्यबल ने स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों, संस्थानों, महिला सेल्फ हेल्प समूहों और समुदायों के साथ बैठकें कीं। इनके सहयोग से कोरोना की रोकथाम की जा रही है और ग्रामीण क्षेत्रों को लौटने वाले प्रवासी परिवारों समेत गांवों के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
कार्यबल ने 1 मई से 4 मई तक 17 लाख, 68 हजार 825 लोगों को पहले चरण का वैक्सीन लगाया। इसी तरह 45 साल से 59 साल की उम्र के 15 लाख, 60 हजार, 279 लोगों को पहले चरण का वैक्सीन लगाया। 1 लाख 96 हजार 601 लोगों को दूसरे चरण में वैक्सीन लगाया। जबकि घर में ही पृथकवास में रह रहे 13,415 लोगों को भी वैक्सीन दिया गया।
ग्राम पंचायत स्तर पर 4,358 हेल्प लाइन स्थापित किए गए हैं। कार्यबलों ने 2 लाख 13 हजार 766 बच्चों को अनाज और दूध वितरित किया। 5,373 छात्राओं को सैनिटरी पैड दिए गए।

Home / Bangalore / ग्रामीण क्षेत्रों में वरिष्ठ नागरिकों को लगाई 17.68 लाख वैक्सीन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो