scriptकर्नाटक में मंगलवार को 1913 नए कोरोना संक्रमित | 1913 new corona infected in Karnataka on Tuesday | Patrika News
बैंगलोर

कर्नाटक में मंगलवार को 1913 नए कोरोना संक्रमित

2489 मरीज कोरोना को हराकर लौटे घर
बेंगलूरु में 401 नए संक्रमित
राज्य में 48 लोगों की मौत

बैंगलोरJul 13, 2021 / 10:47 pm

Santosh kumar Pandey

vaccination_03.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक में मंगलवार को 1913 नए संक्रमितों के साथ ही कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 34234 रह गई। वहीं संक्रमण से 48 लोगों की मौत हो गई।

राज्य में 2489 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे। राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी दर 1.53 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बेंगलूरु शहरी जिले में 401 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। यहां आठ संक्रमितों की मौत हो गई।
वहीं दक्षिण कन्नड़ जिले में सर्वाधिक नौ लोगों की मौत हो गई। बेंगलूरु में 707 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।

कहां कितने नए मरीज

बागलकोट जिले में 4, बल्लारी जिले में 17, बेलगावी जिले में 44, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 24, बीदर जिले में 2, चामराजनगर जिले में 29, चिकबल्लापुर जिले में 15, चिकमगलूरु जिले में 89, चित्रदुर्ग जिले में 30, दक्षिण कन्नड़ जिले में 222, दावणगेरे जिले में 36, धारवाड़ जिले में 9, गदग जिले में 16, हासन जिले में 191, हावेरी जिले में 8, कलबुर्गी जिले में 2, कोडुगू जिले में 46, कोलार जिले में 74, कोप्पल जिले में 3, मंड्या जिले में 68 नए संक्रमित मिले हैं।
मैसूरु जिले में 198 नए संक्रमित

मैसूरु जिले में 198, शिवमोग्गा जिले में 55, तुमकूरु जिले में 170, उडुपी जिले में 95, उत्तर कन्नड़ जिले में 42 नए मरीजों की पुष्टि हुई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो