scriptकर्नाटक में चौबीस घंटे में कोरोना के 2062 नए मामले | 2062 new corona cases in 24 hours in Karnataka | Patrika News
बैंगलोर

कर्नाटक में चौबीस घंटे में कोरोना के 2062 नए मामले

Karnataka Coronavirus Cases Updates
1148 नए मरीजों के साथ बेंगलूरु सबसे आगे
राज्य में 54 की मौत

बैंगलोरJul 08, 2020 / 09:08 pm

Santosh kumar Pandey

cm_meting.jpg

बेंगलूरु में बुधवार को कोरोना से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करते मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा व अन्य।

बेंगलूरु. कर्नाटक में कोरोना संक्रमण की तूफानी रफ्तार बुधवार को और बढ़ गई जब राज्य में 2062 नए मामले सामने आए। वहीं बेंगलूरु में 1148 नए संक्रमित मिले हैं। पिछले चौबीस घंटों में कोरोना के कारण राज्य में कुल 54 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 22 की मौत बेंगलूरु में हुई। राज्य में बुधवार को 778 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई।
बेंगलूरु में कुल एक्टिव मामले 10,103
बेंगलूरु में मरीजों की संख्या बढऩे के साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या बढक़र 10,103 हो गई है। बेंगलूरु में सोमवार को 418 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। बेंगलूरु में 290, धारवाड़ में 21, कलबुर्गी में 13, रायचूरु में 18, बेल्लारी में 14 सहित राज्य में कुल 452 संक्रमित आईसीयू में भर्ती हैं।
यहां मिलने इतने संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि बुधवार को बेंगलूरु शहरी जिले में 1148, दक्षिण कन्नड़ जिले में 183, धारवाड़ जिले में 89,कलबुर्गी में 66,बल्लारी में 59, मैसूरु जिले में 59, उत्तर कन्नड़ जिले में 19,बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 37, रामनगर जिले में 34, चिकबल्लापुर में 32 नए मरीज मिले हैं।
इसी तरह उडुपी और हावेरी में 31-31, बीदर में 29, बेलगावी में 27 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
बता दें कि राज्य में अभी तक कोरोना के कुल मामले 28,877 रहे हैं। इनमें से 11,876 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि मृतकों की संख्या 470 हो गई है।

Home / Bangalore / कर्नाटक में चौबीस घंटे में कोरोना के 2062 नए मामले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो