script27 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव | 27 samples turn negative | Patrika News

27 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव

locationबैंगलोरPublished: Apr 03, 2020 10:11:03 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

बावजूद इसके अगर ऐसे और भी लोग हैं जो मरकज में शामिल हुए हों तो वे फौरन तहसीलदार या नजदीकी पुलिस थाने में रिपोर्ट करें।

9 Maulana from Nizamuddin Markaz were caught in Prayagraj of UP

यूपी में आधी रात दिल्ली निजामुद्दीन मरकज में शामिल 9 मौलानाओं पकड़ा , 7 इंडोनेशिया से ,37 को क्वारन्टाइन में रखा

बाद में पकड़े जाने पर कानून कार्रवाई होगी

बेलगावी. जिलाधिकारी एस. बी. बोम्मनहल्ली ने कहा कि जांच के लिए भेजे गए 27 संदिग्धों के नमूनों में कोरोना वायरस (Corona Virus) की पुष्टि नहीं हुई है। 27 नमूनों में से 21 की निगेटिव रिपोर्ट कुछ दिनों पहले आई जबकि शेष छह की रिपोर्ट गुरुवार को आई जो निगेटिव निकली।

उन्होंने कहा कि निजामुद्दीन में मुस्लिम धर्मावलंबियों के मरकज (Nizamuddin Markaz) में 62 लोग शामिल हुए थे। सभी को चिन्हित कर चिकित्सकीय जांच की गई। जिला प्रशासन व संंबंधित विभाग के अधिकारियों ने ऐहतियात बरतते हुए 33 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे थे। उच्च जोखिम वाले 42 लोगों को बेलगावी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में भर्ती कराया गया है।

बोम्मनहल्ली ने कहा कि 62 लोगों का पहचान हुई है। बावजूद इसके अगर ऐसे और भी लोग हैं जो मरकज में शामिल हुए हों तो वे फौरन तहसीलदार या नजदीकी पुलिस थाने में रिपोर्ट करें। बाद में पकड़े जाने पर कानून कार्रवाई होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो