scriptकर्नाटक में कोरोना के 6,706 नए मामले | 6,706 new cases of corona in Karnataka | Patrika News
बैंगलोर

कर्नाटक में कोरोना के 6,706 नए मामले

राज्य में 8,609 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घरबेंगलूरु में 1, 893 नए संक्रमित

बैंगलोरAug 13, 2020 / 08:31 pm

Santosh kumar Pandey

kanteerava_stadium.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 6,706 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 1893 नए मरीज बेंगलूरु में मिले हैं। बुधवार को राज्य में 8, 609 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। राज्य में कोरोना के 78,337 एक्टिव मामले हैं।
103 मरीजों की मौत

राज्य में गुरुवार को पिछले चौबीस घंटों में कुल 103 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई इनमें से 22 की मौत बेंगलूरु में हुई है।

बेंगलूरु में कुल एक्टिव मामले 33,148
बेंगलूरु शहरी जिले में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 33,148 हो गई। जिले में गुरुवार को 2212 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 1338 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कहां कितने नए मामले

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बेंगलूरु शहरी जिले में 1893, मैसूरु जिले में 522 नए संक्रमित मिले हैं। मैसूरु जिले में गुरुवार को 12 कोरोना पीडि़तों की मौत हो गई। बेल्लारी जिले में 445 नए मरीज मिले हैं जबकि गुरुवार को जिले में नौ लोगों की मौत हो गई।
उडुपी में 402, दावणगेरे में 328,बेलगावी जिले में 288, कलबुरगी जिले में 285, धारवाड़ में 257, दक्षिण कन्नड़ जिले में 246, रायचूर जिले में 181, कोप्पल जिले में 148, बागलकोट जिले में 143, बीदर जिले में 143, मंड्या में 130, हासन में 129, विजयपुर में 121, चिकमगलूर जिले में 111, शिवमोग्गा जिले में 105, गदग में 98 नए संक्रमित मिले हैं।
बेंगलूरु में 328 मरीज आईसीयू में

बेंगलूरु शहरी जिले में 328 मरीजों सहित राज्य में कुल 727 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। धारवाड़ जिले में 34, हासन में 49 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।

Home / Bangalore / कर्नाटक में कोरोना के 6,706 नए मामले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो