scriptकर्नाटक में कोरोना से चौबीस घंटे में 67 लोगों की मौत | 67 people died in twenty four hours from Corona in Karnataka. | Patrika News
बैंगलोर

कर्नाटक में कोरोना से चौबीस घंटे में 67 लोगों की मौत

13 हजार के पार हुई कुल मृतकों की संख्या
राज्य में 8778 संक्रमित
बेंगलूरु में 55 मरीजों की मौत

बैंगलोरApr 13, 2021 / 09:42 pm

Santosh kumar Pandey

kc_general_hospital_02.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक में कोविड-19 की दूसरी लहर में संक्रमित होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को कोरोना संक्रमण ने 8778 लोगों को चपेट में लिया। राज्य में पिछले चौबीस घंटे में 67 संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें से 55 की मौत बेंगलूरु में हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को 6079 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 78617 हो गई है। मंगलवार तक राज्य में कोविड से कुल 13,008 मरीजों की मौत हुई है।
बेंगलूरु शहरी जिले में नए मामलों की संख्या 5500 रही। जबकि 4415 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। बेंगलूरु शहरी जिले में मंगलवार को 55 मरीजों सहित अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 4910 मरीजों की मौत हो चुकी है।
नए मामले कहां और कितने

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बेंगलूरु शहरी जिले के बाद सबसे ज्यादा 492 मामले मैसूरु में सामने आए हैं। कलबुर्गी जिले में नए संक्रमितों की संख्या 290 रही। तुमकूरू में 350, बीदर में 198, बेल्लारी में 168, दक्षिण कन्नड़ जिले में 142 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 163, मंड्या में 114 लोग संक्रमित पाए गए हैं। हासन जिले में 150, धारवाड़ जिले में 132, विजयपुरा में 105 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
कुल 474 मरीज आईसीयू में

बेंगलूरु में 172 सहित राज्य में कुल 474 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।

Home / Bangalore / कर्नाटक में कोरोना से चौबीस घंटे में 67 लोगों की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो