script73 वर्षीय वृद्धा के लिवर से निकाला 1.2 किलो का ट्यूमर | 73-year old weighing 36 kgs had 1.2 kg tumour in liver | Patrika News

73 वर्षीय वृद्धा के लिवर से निकाला 1.2 किलो का ट्यूमर

locationबैंगलोरPublished: Feb 12, 2021 11:41:56 am

Submitted by:

Nikhil Kumar

– सात घंटे तक चली सर्जरी

Jabalpur,Waiting in medical and Victoria hospital is not decreasing,Number coming after one month, still no surgery on due date,nscb medical college jabalpur,NSCB Medical college jabalpur,jabalpur medical college,latest news in hindi,surgery in nscb medical collage,surgery,

Number coming after one month, still no surgery on due date

बेंगलूरु. एक निजी अस्पताल में 73 वर्षीय महिला के लिवर से (Bengaluru doctors perform 7 hour surgery to remove 1.2 kg tumour from Liver) दो ट्यूमर निकाले गए। एक ट्यूमर का वजन 1.2 किलोग्राम है। मरीज बुजुर्ग होने के कारण यह सर्जरी चुनौतीपूर्ण थी। महिला का वजन केवल 36 किलोग्राम था। संक्रमण का खतरा बहुत अधिक था। एनेस्थिसिया टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। चिकित्सकों ने करीब सात घंटे तक सर्जरी की।

प्रक्रिया अस्पताल के लिवर प्रत्यारोपण सर्जन (Liver Transplant Surgeon) डॉ. आदित्य नरगुंड ने बताया कि 15 वर्ष पहले भी महिला के पेट से ट्यूमर निकला था। सर्जरी के कुछ वर्षों बाद लिवर भी ट्यूमर की चपेट में आ गया। दवाइयों से उपचार जारी था। समय पर ट्यूमर नहीं निकालने के कारण उसका आकार और वजन बढ़ता गया।

फेफड़ों पर दबाव के कारण वह ठीक से सांस नहीं ले पा रही थी। ट्यमर धीरे-धीरे लिवर को भी खराब कर रहा था। लिवर का प्रभावित हिस्सा भी निकालना पड़ा। धीरे-धीरे अपने आप लिवर का आकार बढ़ कर सामान्य हो जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो