scriptराज्य में 9 लाख लॉरियां सडक़ों पर नहीं उतरी | 9 lakh lorries in the state did not fall on the roads | Patrika News
बैंगलोर

राज्य में 9 लाख लॉरियां सडक़ों पर नहीं उतरी

कर्नाटक राज्य लॉरी मालिक संघ की बेमियादी हड़ताल के कारण सोमवार को राज्य में 9 लाख से अधिक लॉरियां सडक़ों पर नहीं उतरी।

बैंगलोरJun 19, 2018 / 09:45 pm

शंकर शर्मा

राज्य में 9 लाख लॉरियां सडक़ों पर नहीं उतरी

राज्य में 9 लाख लॉरियां सडक़ों पर नहीं उतरी

बेंगलूरु. कर्नाटक राज्य लॉरी मालिक संघ की बेमियादी हड़ताल के कारण सोमवार को राज्य में 9 लाख से अधिक लॉरियां सडक़ों पर नहीं उतरी। डीजल के दाम में वृद्धि तथा थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम राशि में कटौती की मांग को लेकर राष्ट्रीय लॉरी मालिक संघ की इस हड़ताल को राज्य लॉरी मालिक संघ ने समर्थन दिया है।

राज्य लॉरी मालिक संघ के सचिव गोपालस्वामी के मुताबिक हड़ताल के कारण अनाज, सब्जियों समेत विभिन्न सामग्री की आपूर्ति ठप हो गई है। संघ ने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी नहीं होने पर हड़ताल और तेज करेंगे। व्हाइटफील्ड स्थित गुड्स शेड में हजारों लॉरियां पार्क की गई हैं। इसके अलावा राज्य के विभिन्न जिला मुख्यालय के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लॉरी टर्मिनस में भी हजारों लॉरियां पार्क हैं।


लॉरी मालिक संघ बीमा की मौजूदा थर्ड पार्टी प्रीमियम राशि 48 हजार से घटा कर 27 हजार रुपए करने और पेट्रोलियम उत्पादों के दामों में हो रही लगातार वृद्धि नियंत्रित करने की मांग कर रहा है। संघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपा है लेकिन अभी तक केंद्र सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की है।

सरकारी स्कूल में न्यूनतम विद्यार्थी देख शिक्षा मंत्री दंग
मैसूरु. शहर के लगभग 100 वर्ष पुराने सरकारी महाराजा स्कूल में विद्यार्थियों की न्यूनतम संख्या देखकर प्राथमिक तथा माध्यमिक शिक्षा मंत्री एन.महेश दंग रह गए। शिक्षा मंत्री ने यहां सोमवार को झांसी लक्ष्मीबाई रोड स्थित इस स्कूल का दौरा किया और कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से संवाद किया।

स्कूल की मुख्य अध्यापिका ने जब शिक्षा मंत्री को इस स्कूल में 122 विद्यार्थी होने की जानकारी दी तो उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए इतने कम छात्र होने पर स्पष्टीकरण मांगा। मुख्य अध्यापिका ने उन्हें बताया कि शहर में माध्यमिक स्कूलों की संख्या बढऩे से यहां छात्रों की संख्या कम हो गई है।


शिक्षा मंत्री ने स्थानीय अधिकारियों को स्कूल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ा कर ज्यादा दाखिलों के प्रयास करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि मैसूरु के इस महाराजा स्कूल में कभी 1000-1200 छात्र पढ़ते थे।

Home / Bangalore / राज्य में 9 लाख लॉरियां सडक़ों पर नहीं उतरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो