scriptकर्नाटक में कोरोना मरीजों की संख्या में भारी उछाल, सामने आए 918 नए मरीज | 918 new patients in Karnataka, | Patrika News
बैंगलोर

कर्नाटक में कोरोना मरीजों की संख्या में भारी उछाल, सामने आए 918 नए मरीज

Karnataka Coronavirus Cases Updates
बेंगलूरु में मिले 596 मरीज
बेंगलूरु में तीन सहित कुल 11 मरीजों की मौत

बैंगलोरJun 27, 2020 / 08:51 pm

Santosh kumar Pandey

chandra.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मरीजों की संख्या में भारी उछाल आया। पिछले चौबीस घंटे में राज्य में 918 नए मरीज सामने आए हैं। यह राज्य में एक दिन में मिली कोविड-19 मरीजों की सर्वाधिक संख्या है।
बेंगलूरु में 596 लोगों में संक्रमण की पुष्टि

राज्य में शनिवार को सबसे ज्यादा मरीज बेंगलूरु में पाए गए हैं। हैं। शनिवार को बेंगलूरु में 596 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। बेंगलूरु में एक्टिव मामलों की संख्या 1913 हो गई है। बेंगलूरु में शनिवार को तीन लोगों की मौत हो गई। बेंगलूरु में 125 सहित राज्य में कुल 194 कोरोना पॉजिटिव आईसीयू में भर्ती हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन में बताया गया है कि दक्षिण कन्नड़ जिले में 49, कलबुर्गी जिले में 33, बल्लारी और गदग जिले में 24-24, धारवाड़ जिले में 19, बीदर में 17, उडुपी में 14, यादगिरी में 13, शिवमोग्गा, तुमकूरु, चामराजनगर जिले में 13-13 मरीज पाए गए हैं। मंड्या व मैसूरु जिले में शनिवार को 12-12 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इसी तरह कोडगू में नौ, रायचूर व दावणगेरे में छह-छह, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में पांच नए संक्रमित सामने आए हैं।

371 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे
राज्य में शनिवार को ठीक होकर घर लौटनेवालों की संख्या 371 रही। यादगिरि जिले में 102, बीदर में 60, बेल्लारी में 60, रायचूर में 41, कलबुर्गी में 24, उडुपी में दस, बेंगलूरु शहरी जिले में सात मरीजों सहित कुल 371 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे।
इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक कुल ७२८७ लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। राज्य में शनिवार को कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढक़र 11,923 हो गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो