कोरोना : कर्नाटक में 24 घंटे में 947 कोविड मरीज हुए डिस्चार्ज, 453 संक्रमित
- स्वास्थ्य विभाग ने सात और मौतों की पुष्टि भी की। राज्य में कोविड से कुल 12,316 मरीजों की मौत हुई है।

- कुल 68,166 नए सैंपल जांचे
बेंगलूरु. राज्य में बीत 24 घंटे में कोविड के 947 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है। इसके साथ ही एक्टिव मामले एक बार फिर से छह हजार से चीने गिरकर 5,576 पहुंच गए हैं। कुल 9,49,636 मरीजों में से 9,31,725 मरीज स्वस्थ हुए हैं। रिकवरी दर 98.11 फीसदी पहुंची है। हालांकि, गुरुवार को 453 नए मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग ने सात और मौतों की पुष्टि भी की। राज्य में कोविड से कुल 12,316 मरीजों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में गत 24 घंटे में 4,847 रैपिड एंटीजन और 63,319 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 68,166 नए सैंपल जांचे।
453 नए मरीजों में से 271 मरीज बेंगलूरु शहरी जिले से हैं। यहां अब तक संक्रमित 4,04,628 मरीजों में से 3,96,274 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। बेंगलूरु में कोविड से कुल 4,466 मरीजों की मौत हुई है। 3,887 मरीज उपचाराधीन हैं।
इन जिलों में नए मामले नहीं
चामराजनगर, हावेरी, कोप्पल, रामनगर और यादगीर जिले में एक भी नया मामला सामने नहीं आया।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज