scriptसुमतिनाथ दादा की 94 वीं ध्वजा चढ़ाई | 94th flag hoisting of Sumatinath Dada | Patrika News
बैंगलोर

सुमतिनाथ दादा की 94 वीं ध्वजा चढ़ाई

जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर

बैंगलोरJun 16, 2021 / 11:11 am

Yogesh Sharma

सुमतिनाथ दादा की 94 वीं ध्वजा चढ़ाई

सुमतिनाथ दादा की 94 वीं ध्वजा चढ़ाई

मैसूरु. सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के तत्वावधान व साध्वी ऋजुप्रज्ञाश्री आदि ठाणा 3 के सान्निध्य में सुमतिनाथ दादा मंदिर के शिखर पर 94 वीं ध्वजा चढ़ाई गई। पूनमचंद, तिलोकचंद पोरवाल परिवार महावीर भवन से मंगल गीत गाते हुए ध्वजा सिर पर रख कर सुमतिनाथ जिनालय पहुंचे, वहां श्रद्घालुओं ने जयकारे लगाए। इससे पूर्व जिनालय में दादा सुमतिनाथ की प्रतिमा के समक्ष महिला मंडल व बालिका मंडल की ओर से व तीनों गुरु द्वारा अनेक प्रकार तरह के अनुष्ठान कर सत्तरभेदी पूजा पढ़ाई गई। इस अवसर पर मंदिर को पुष्पों से सजाया गया। इस दोरान विभिन्न प्रकार के चढ़ावों की अलग-अलग बोलियां बोली गईं। ध्वजा चढ़ाने के दौरान ओउम पुण्याहं-ओउम पुण्याहं की ध्वनि गूंजती रही।
ट्रस्टी हंसराज पगारिया ने बताया कि इस मंदिर की प्रतिष्ठा ९४ वर्ष पूर्व लब्धि सूरी समुदाय के मुनि गंभीर विजय के हाथों से हुई सम्पन्न हुई थी। इस मंदिर का निर्माण कार्य १५ वर्ष तक चला। पगारिया ने बताया कि जिस समय मंदिर का निर्माण हुआ उस समय जैनों के मात्र ८ परिवार ही मैसूरु में थे। मंदिर की प्रतिष्ठा के बाद मैसूरु के पूर्व नरेश जय चामराजा वडियार रथ पर सवार होकर सुमतिनाथ मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने सोने की मोहर रखकर सुमतिनाथ दादा की आरती की थी। उन्होंने मैसूरु नरेश द्वारा सुमतिनाथ जैन समाज को एक फरमान दिया था जो अभी भी मंदिर परिसर में जडि़त है।
इस धार्मिक आयोजन में संघ के पूर्व अध्यक्ष अशोक दांतेवाडिय़ा,अध्यक्ष भैरुमल राठौड़, उपाध्यक्ष टीकमचंद वेदमूथा, सचिव कांतिलाल गुलेचा, कोषाध्यक्ष मंगलचंद पोरवाल, ट्रस्टी हंसराज पगारिया, मांगीलाल गौवाणी, डायालाल वोहरा, चंपालाल वाणीगोता, रमेश कटारिया, प्रकाश सालेचा, प्रकाश पोरवाल, प्रकाश श्रीश्रीमाल, महावीर गादिया, सुरेश चौहान,पारसमल संघवी, सुमतिनाथ जैन नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रवीण लुंकड़ मौजूद, उपाध्यक्ष संजय चौहान, सचिव अमित दांतेवाडिय़ा, संदीप सकलेचा, विक्रम सालेचा, फुटरमल जैन, जीवराज पोरवाल सहित अनेक श्रद्धालु मौजद रहे।

Home / Bangalore / सुमतिनाथ दादा की 94 वीं ध्वजा चढ़ाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो