scriptदीक्षांत समारोह में दिखी व्यक्तित्व विकास की झलक | A glimpse of personality development seen in the convocation | Patrika News
बैंगलोर

दीक्षांत समारोह में दिखी व्यक्तित्व विकास की झलक

जेसीआई बेंगलूरु कॉस्मो का दीक्षांत समारोह

बैंगलोरFeb 24, 2020 / 06:06 pm

Yogesh Sharma

दीक्षांत समारोह में दिखी व्यक्तित्व विकास की झलक

दीक्षांत समारोह में दिखी व्यक्तित्व विकास की झलक

बेंगलूरु. जेसीआई बेंगलूरु कॉस्मो की इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला का दीक्षांत समारोह आदर्श कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष रतन कटारिया ने सभी का स्वागत किया। समारोह में सभी प्रतिभागियों ने सात दिवसीय कार्यशाला में सीखे व्यक्तित्व विकास की झलक दिखाई दी। सभी ने निर्धारित समय में अपने हुनर की प्रस्तुति दी। गौरतलब है कि इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग में जो व्यक्ति मंच पर खड़े होने से कतराते हैं वे इस कार्यशाला के माध्यम से स्वयं को निखार कर शानदार प्रस्तुति देते हैं। इस कार्यशाला में प्रशिक्षक विनय बैद, रक्षा मांडोत एवं गौरव जैन ने सभी संभागीयों को प्रशिक्षित किया। दीक्षांत समारोह में प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अपने अनुभव भी पेश किए गए। सात दिवसीय कार्यशाला को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पदक दिए गए। इस कार्यशाला में विशिष्ट वक्तव्य देने वाले निहाल श्रीमाल, धर्मेश कोठारी और ललित रायसोनी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यशाला के सभी प्रशिक्षकों को जेसीआई बेंगलूरु कॉस्मो द्वारा सम्मानित किया गया। सात दिवसीय कार्यशाला के सफल आयोजन में कोषाध्यक्ष मदन जैन, उपाध्यक्ष (व्यक्तित्व विकास) आशीष तातेड़, संयोजक मिहिर गड़ा, सुशील डूंगरवाल, पी. आर. आफिसर दिनेश मरोठी आदि सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। आभारसचिव देवेंद्र जैन ने जताया।

Home / Bangalore / दीक्षांत समारोह में दिखी व्यक्तित्व विकास की झलक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो