scriptचीनी जहाज को लेकर समाज के एक वर्ग ने चिंता जताई | A section of society expressed concern about the Chinese ship | Patrika News
बैंगलोर

चीनी जहाज को लेकर समाज के एक वर्ग ने चिंता जताई

एमआरपीएल पहले ही खंडन कर चुका है कि जहाज के पहुंचने पर दो कर्मचारी जहाज के अंदर गए थे। लेकिन पूरी सुरक्षा के साथ। कोरोना वायरस को लेकर जारी हर दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन हो रहा है।

बैंगलोरApr 05, 2020 / 04:27 pm

Nikhil Kumar

ship.jpg

30 मिलियन लीटर डीजल की आपूर्ति

मेंगलूरु.

मेंगलूरु रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्य लिमिटेड (एमआरपीएल) ने लॉकडाउन के बावजूद कर्नाटक व दक्षिण के काई राज्यों की ऊर्जा जरूरतों के लिए काम जारी रखा है। सिर्फ कर्नाटक ही नहीं बल्कि दक्षिण के अन्य हिस्सों में भी पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रही। जबकि लॉकडाउन आदेश का पूरी तरह से पालन किया गया और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई।

इस अवधि के दौरान स्थानीय डिपो और तेल विपणन कंपनियों को पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति होती रही। प्रशासनिक और परिवहन जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रति दिन लाखों लीटर की दर से हासन और बेंगलूरु में आपूर्ति बरकरार रही।

लॉकडाउन के एक सप्ताह में एमआरपीएल ने करीब 10 लाख एलपीजी सिलेडंर के लिए एलपीजी की आपूर्ति की है। कुल 30 मिलियन लीटर डीजल की आपूर्ति हुई। कोविड-19 की लड़ाई में दक्षिण कन्नड़ जिला प्रशासन की मदद के लिए 10 हजार हैंड सैनिटाइजर भेजे गए।

कुछ दिन पहले डीजल लेकर मेंगलूरु बंदरगाह पहुंचे एक चीनी जहाज को लेकर समाज के एक वर्ग ने चिंता जताई है। Mangalore Refinery and Petrochemicals Limited (MRPL) पहले ही खंडन कर चुका है कि जहाज के पहुंचने पर दो कर्मचारी जहाज के अंदर गए थे। लेकिन पूरी सुरक्षा के साथ। कोरोना वायरस को लेकर जारी हर दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन हो रहा है। बंदरगाह पर अंधिकांश प्रक्रियाएं मानव हस्तक्षेप के बिना ही की जाती हैं। लेकिन एमआरपीएल के पाइप में डीजल पाइप फीट करने के लिए किसी को जहाज पर चढऩा पड़ता है। लोगों को चाहिए कि वे धैर्य रखें और घबराए नहीं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो