scriptवायुसेना प्रमुख भदौरिया ने भरी एचटीटी-40 में उड़ान | Air Chief fly in HAL basic trainer HTT40 | Patrika News
बैंगलोर

वायुसेना प्रमुख भदौरिया ने भरी एचटीटी-40 में उड़ान

किसी विमान के प्रोटोटाइप स्टेज में उड़ान भरने वाले पहले वायुसेनाध्यक्ष

बैंगलोरNov 14, 2019 / 07:12 pm

Rajeev Mishra

वायुसेना प्रमुख भदौरिया ने भरी एचटीटी-40 में उड़ान

वायुसेना प्रमुख भदौरिया ने भरी एचटीटी-40 में उड़ान

बेंगलरु. वायुसेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा डिजाइन एवं विकसित किए गए बेसिक ट्रेनर विमान एचटीटी-40 में पहली बार उड़ान भरी। एचएएल हवाई अड्डे से 13.20 बजे उड़ान भरने के बाद भदौरिया ने एक घंटे हवा में बिताए। इस उड़ान के दौरान वायुसेना प्रमुख ने विमान की उड़ान विशेषताओं को परखा तथा कमान संभालते हुए खुद स्टॉल और स्पिन परीक्षण किया।अब आरकेएस भदौरिया देश के पहले ऐसे वायुसेना प्रमुख हो गए हैं जिन्होंने किसी स्वदेशी विमान के प्रोटोटाइप स्टेज में ही उड़ान भरी हो। वायुसेना के नव नियुक्त पायलटों के पहले चरण के प्रशिक्षण के विकिसत किए जा रहे इस विमान का सर्टिफिकेशन नहीं हुआ है। वायुसेना प्रमुख के साथ एचएल के चीफ टेस्ट पायलट गु्रप कैप्टन (सेनि) केके वेणुगोपाल ने उड़ान भरी। उड़ान के बाद भदौरिया ने विमान के प्रदर्शन और उसकी विशेषताओं की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस परियोजना में अब प्रगति होनी चाहिए। सर्टिफिकेशन की कोशिशें तेज होनी चाहिए। एचएएल का लक्ष्य अब अत्याधुनिक विनिर्माण इकाई की स्थापना और उच्च उत्पादन दर के साथ इस विमान का निर्माण करना होना चाहिए। एचएएल के निदेशक (इंजीनियरिंग तथा अनुसंधान एवं विकास) अरुप चटर्जी ने कहा कि वायुसेना प्रमुख के इस विमान में उड़ान भरने से एचएल का मनोबल बढ़ा है। इससे स्वदेशीकरण को बढ़ावा मिलेगा। एचटीटी 40 ने स्टॉल और स्पिन टेस्ट के साथ इनवर्टेड फ्लाइंग, एयरोबैटिक फ्लाइंग और अन्य मानदंडों को पूरा कर लिया है। बेसिक ऑपरेशनल क्लियरेंस जल्द मिलने की उम्मीद है।

Home / Bangalore / वायुसेना प्रमुख भदौरिया ने भरी एचटीटी-40 में उड़ान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो