scriptबस को ओवरटेक करने की कोशिश ने जिंदगी से नाता तोड़ दिया | An attempt to overtake the bus and he died on the spot | Patrika News
बैंगलोर

बस को ओवरटेक करने की कोशिश ने जिंदगी से नाता तोड़ दिया

Road accident in bangalore: केंगेरी उपनगर थानांतर्गत होयसला चौराहे पर शनिवार रात को हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार यादगिर मूल के सैयद बाबू (22) की मौके पर ही मौत हो गई।

बैंगलोरOct 13, 2019 / 07:55 pm

Santosh kumar Pandey

बस को ओवरटेक करने की कोशिश ने जिंदगी से नाता तोड़ दिया
बेंगलूरु. केंगेरी उपनगर थानांतर्गत होयसला चौराहे पर शनिवार रात को हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार यादगिर मूल के सैयद बाबू (22) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सैयद बाबू यहां दवाई दुकान में करता था। शनिवार रात को वह घर लौट रहा था। बाबू ने सामने चल रही बीएमटीसी की बस को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान उसने बाइक से नियंत्रण खो दिया और उसकी बाइक बीएमटीसी बस से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने
मामला दर्ज कर मृतक का शव पोस्टमार्टम के पश्चात निजी अस्पताल के शवागार में रखकर परिजनों को सूचित किया है।

डीएसपी ने किया आत्महत्या का प्रयास
मण्ड्या.जिले के मद्दूर तहसील के बाबूरायनकोप्पलू गांव में रविवार को सुबह श्रीरंगपट्टणा संभाग के डीएसपी योगानंद ने आत्महत्या का प्रयास किया। यहां के पुलिस क्वाटर्स में रहनेवाले योगानंद ने शौचालय में हाथ तथा पैर की नस काट कर आत्महत्या का प्रयास किया। काफी देर तक योगानंद के शौचालय से बाहर नहीं आने पर परिजनों ने शौचालय का दरवाजा तोड़ा तब तक योगानंद लहूलुहान हो गए थे। उनको तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया। चिकित्सा के बाद योगानंद की हालत में सुधार हो गया है। सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक परशुराम ने घटनास्थल का दौरा किया। श्रीरंगपट्टणा पुलिस ने आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।

Home / Bangalore / बस को ओवरटेक करने की कोशिश ने जिंदगी से नाता तोड़ दिया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो