scriptजब तक अनुशासन है, सुरक्षा की गारंटी है | As long as there is discipline, safety is guaranteed | Patrika News

जब तक अनुशासन है, सुरक्षा की गारंटी है

locationबैंगलोरPublished: May 25, 2020 05:22:55 pm

Submitted by:

Yogesh Sharma

धर्मसभा में साध्वी बोली डॉ. कुमुदलता

जब तक अनुशासन है, सुरक्षा की गारंटी है

जब तक अनुशासन है, सुरक्षा की गारंटी है

मैसूरु. सिद्धलिंगपुरा स्थित महावीर जिनालय से साध्वी डॉ.कुमुदलता आदि ठाणा 4 विहार करते हुए श्रीरंगपट्टनम स्थित मां पद्मावती जैन मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने दर्शन वंदन किया। साध्वी डॉ. कुमुदलता ने श्रावक व श्राविकाओं को अनुशासन के बारे में समझाते हुए कहा कि जब पतंग आकाश में उड़ती है तब उस पतंग की डोर व्यक्ति के हाथ में सुरक्षित होती है। ठीक उसी तरह अनुशासन की डोर आपके हाथ में रहेगी तब तक आपका जीवन सुरक्षित रहेगा। सुई के साथ धागा जब तक रहता है तब तक सुरक्षित रहती है। अपने आप को अनुशासित रखिए। कोरोना वायरस के चलते हमें हमारे जीवन को सुरक्षित रखने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश व नियमों का पालन करते हुए हमें अनुशासन बनाए रखना है। ताकि हम सभी का जीवन सुरक्षित रहे। विहार सेवा में युवा संगाठन अध्यक्ष राजन बाघमार, उपाध्यक्ष मनोहर सांखला, सचिव राकेश बांठिया, सहसचिव राजेन्द्र देसरला, व सदस्य धर्मचंद मूथा, शान्ति मूथा, अशोक मूथा, दीपक कांठेड़, विपुल पितलिया, चेतन पगारिया, नमन शुखलेचा, सुरेश सालेचा, प्रमोद चोपड़ा, किरण पटवा, प्रसन्न छाजेड़,राहुल पोरवाड़ आदि ने विहार सेवा का लाभ लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो