scriptआउवा जैन मंडल ने बांटा नाश्ता व चाय | Auwa Jain Mandal distributed breakfast and tea | Patrika News
बैंगलोर

आउवा जैन मंडल ने बांटा नाश्ता व चाय

जरूरतमंद हुए लाभान्वित

बैंगलोरMar 30, 2020 / 05:14 pm

Yogesh Sharma

आउवा जैन मंडल ने बांटा नाश्ता व चाय

आउवा जैन मंडल ने बांटा नाश्ता व चाय

बेंगलूरु. आउवा जैन मंडल की ओर से सोमवार सुबह कॉरपोरेशन स्कूल, चामराजपेट और गुडशेड रोड तथा ऊपरपेट क्षेत्र में साढ़े पांच सौ जरूरतमंदों को नाश्ता वितरित किया गया। आउवा मंडल के अध्यक्ष मनसुखलाल पोरवाल, मंत्री भूपेन्द्र राय सोनी, सलाहकार चन्दूभाई इसरानी, सिद्धार्थ जैन, गौतम पोरवाल, दिलीप रायसोनी, सुरेश बाफना, विपुल पोरवाल आदि उपस्थित थे। अध्यक्ष मनसुखलाल व मंत्री भूपेन्द्र रायसोनी ने बताया कि १४ अप्रेल तक सुबह नाश्ता व चाय की व्यवस्था आउवा जैन मंडल की ओर से की जाएगी। गौतम पोरवाल ने बताया कि मंडल के इस पुनीत कार्य में समाज के लोगों ने बढ़चढक़र भाग लिया।

मजदूरों को बांटी राशन सामग्री
बेंगलूरु. जिगनी ग्रेनाइट एवं मार्बल ट्रेडर्स ऐसोसिएशन ने मजदूरों को राशन वितरण के लिए शिविर लगाकर 700 मजदूरों को राशन का सामान वितरित किया गया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं एमएलए कृष्णपाजी ने यह सामग्री वितरित की। इस अवसर पर सुरेंद्र बाजोरिया, निखिल छापरवाल, राजीव काबरा, मुकेश, धीरज, हरदयाल एवं प्रियेश ने ने यह व्यवस्था की। एसोसियशन के मेंबर हेमन्त गिरिया, प्रधान आंनद, मूंदड़ा, सचिव दीपक कुमार, लक्ष्मीनारायण पालीवाल, राकेश पेडि़वाल, मनमोहन कोठारी एवं रवि नायडू मजदूरों का पलायन रोकने का आह्वान किया।
आउवा जैन मंडल ने बांटा नाश्ता व चाय
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो