scriptबाबा रामदेव के मोबाइल विकिरण पर तुलसी प्रयोग को तर्कवादी ने किया खारिज | Baba Ramdev's claim on Tulasi stopping mobile radiation | Patrika News
बैंगलोर

बाबा रामदेव के मोबाइल विकिरण पर तुलसी प्रयोग को तर्कवादी ने किया खारिज

गैर-आयनीकृत रेडिएशन को लेकर अनावश्यक रूप से भय पैदा कर रहे हैं बाबा रामदेव

बैंगलोरNov 18, 2019 / 06:05 pm

Rajeev Mishra

nayakjpg-2.jpg
बेंगलूरु. मेंगलूरु के एक तर्कवादी ने बाबा रामदेव के उस दावे को खारिज किया जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर मोबाइल फोन के पीछे एक तुलसी का पत्ता रखा जाए तो विकिरण (रेडिएशन) नहीं होता है। भारतीय तर्कवादी संघ के अध्यक्ष नरेंद्र नायक ने कहा कि योग गुरू मोबाइल फोन से होने वाले गैर-आयनीकृत रेडिएशन को लेकर अनावश्यक रूप से भय पैदा कर रहे हैं।उडुपी में चल रहे योग शिविर के दौरान कथित तौर पर बाबा रामदेव ने कहा था कि अगर मोबाइल के पिछले कवर के नीचे तुलसी का पत्ता रखा जाए तो यह शरीर को विकिरण के प्रभाव से बचाता है। कथित तौर पर बाबा रामदेव ने लोगों के सामने इस तकनीक का प्रदर्शन भी किया था। इस बीच नायक ने योग गुरू के दावे को खारिज करते हुए कहा कि मोबाइल के पीछे तुलसी या कोई अन्य पत्ता लगाने से विकिरण नहीं थमता। उन्होंने इसका प्रदर्शन करते हुए अपने मोबाइल फोन के पीछे तुलसी का पत्ता लगाया और एक दूसरे व्यक्ति से फोन करने के लिए कहा। फोन करने पर उनका मोबाइल बजने लगा। उन्होंने कई अन्य पौधों को पत्तों से ढंककर और माइक्रोवेव में मोबाइल को डालकर यहीं प्रयोग किया। दोनों अवसरों पर मोबाइल फोन बजा। इके बाद उन्होंने एल्युमीनियम फॉयल में मोबाइल को लपेट दिया और तब कॉल करवाया। इस बार मोबाइल नहीं बजा। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि एल्युमीनियम फॉयल हर प्रकार के रेडिएशन को ब्लॉक कर देता है।उन्होंने कहा कि गैर आयनीकृत विकिरण काफी सुरक्षित है। इसको लेकर अनावश्यक रूप से भ्रम और भय फैलाने की आवश्यकता नहीं है।

Home / Bangalore / बाबा रामदेव के मोबाइल विकिरण पर तुलसी प्रयोग को तर्कवादी ने किया खारिज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो