scriptबेंगलूरियंस को दिसम्बर तक मिलेगा येलो लाइन का तोहफा | Bangaloreans will get the gift of Yellow Line till December | Patrika News
बैंगलोर

बेंगलूरियंस को दिसम्बर तक मिलेगा येलो लाइन का तोहफा

एक की चरण में शुरू होगी येलो लाइन पर मेट्राे की सेवाएं

बैंगलोरMay 21, 2023 / 05:35 pm

Yogesh Sharma

बेंगलूरियंस को दिसम्बर तक मिलेगा येलो लाइन का तोहफा

बेंगलूरियंस को दिसम्बर तक मिलेगा येलो लाइन का तोहफा

बेंगलूरु. बेंगलूरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) बेंगलूरु शहर में दैनिक यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए बहुप्रतीक्षित बेंगलूरु येलो लाइन मेट्रो सेवा दिसंबर 2023 में परिचालन शुरू करने की तैयारी में है। आरवी रोड से बोम्मसंद्रा तक कुल 18.82 किलोमीटर लम्बे इस मार्ग पर कुल 16 मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं। आरवी रोड से बोम्मसंद्रा खंड पर एक ही फेज में मेट्रो का परिचालन शुरू किया जाएगा। इससे पहले बेंगलूरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) की येलो लाइन को दो चरणों में शुरू करने की योजना थी।
बेंगलूरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अंजुम परवेज ने बताया कि संपूर्ण आरवी रोड-बोम्मसंद्रा खंड एक ही बार में वाणिज्यिक सेवा शुरू कर देगा। उन्होंने कहा कि छह कोच वाली ट्रेनों के पहले दो सेट अगस्त 2023 तक चीन से बेंगलूरु पहुंच जाएंगे।परवेज ने बताया कि आरवी रोड से बोम्मसंद्रा तक कुल सोलह स्टेशन बनाए गए हैं। इनमें बोम्मसंद्रा, हेबाबोड़ी, हुसकुर रोड, इलेक्ट्रॉनिक सिटी फेज 2, इलेक्ट्रॉनिक सिटी फेज 1, होसा रोड, बसपुरा रोड, चिक्क बेगूर, मुनेश्वरा नगर, ऑक्सफोर्ड कॉलेज, एचएसआर लेआउट, सिल्क बोर्ड, बीटीएम लेअपाउट, जयदेवा हॉस्पीटल, रागीगुड्डा टेम्पल व राष्ट्रीय विद्यालय रोड स्टेशन शामिल हैं। यहां गौरतलब है कि राष्ट्रीय विद्यालय रोड से बोम्मसंद्रा तक पूरा मेट्रो खंड एलिवेटेड है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो