scriptबैंक ऑफ बड़ौदा ने किया मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान | Patrika News
बैंगलोर

बैंक ऑफ बड़ौदा ने किया मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

बड़ौदा मेधावी विद्यार्थी सम्मान योजना

बैंगलोरMay 25, 2024 / 01:42 pm

Santosh kumar Pandey

BOB

मैसूरु. बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से बड़ौदा मेधावी विद्यार्थी सम्मान योजना के अंतर्गत मैसूरु विश्विद्यालय में एम.ए. हिंदी साहित्य अंतिम वर्ष के परिणाम में उच्च अंक प्राप्त शीर्ष दो विद्यार्थियों- अनिता बी तथा शिवकुमार को प्रशंसा पत्र तथा पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया। समारोह में क्षेत्रीय कार्यालय के उप महाप्रबंधक विद्यासागर, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी जगदीश प्रसाद तथा अंचल कार्यालय, बेंगलूरु के मुख्य प्रबंधक (राजभाषा) नीना देवसी उपस्थित रहे। विभागाध्यक्ष डॉ वसंता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन मैसूरु विश्वविद्यालय की प्राध्यापक डॉ रेखा अग्रवाल ने किया।
बैंक के उपमहाप्रबंधक विद्यासागर ने राजभाषा हिन्दी को प्रोत्साहित करने हेतु लागू बड़ौदा मेधावी विद्यार्थी सम्मान योजना की जानकारी दी और कहा कि इस योजना की शुरूआत वर्ष 2006 में की गई तथा योजना के अंतर्गत देश भर के 68 विशवविद्यालयों में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले दो विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार के साथ प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाता है। एम.ए. हिंदी के छात्रों के लिए हिंदी निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और इसके पुरस्कार भी वितरित किए गए।

Hindi News/ Bangalore / बैंक ऑफ बड़ौदा ने किया मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

ट्रेंडिंग वीडियो