scriptबीबीएमपी: पालिका की दस स्थायी समितियों के अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित | BBMP: President of ten standing committees of the municipality elected | Patrika News
बैंगलोर

बीबीएमपी: पालिका की दस स्थायी समितियों के अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

सिर्फ सात महीने होगा कार्यकाल

बैंगलोरJan 24, 2020 / 04:47 pm

Saurabh Tiwari

बीबीएमपी: पालिका की दस स्थायी समितियों के अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

बीबीएमपी: पालिका की दस स्थायी समितियों के अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

बेंगलूरु. बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) की 12 में से 10 स्थायी समितियों के अध्यक्ष का चयन गुरुवार को महापौर एम. गौतम कुमार की अध्यक्षता में निर्विरोध हो गया। लेखा और बागवानी समिति के अध्यक्ष का चुनाव सदस्यों का निर्वाचन पूरा नहीं होने के कारण नहीं हो पाया। इन समितियों का कार्यकाल सिर्फ सात महीने का ही होगा। तीन बार टलने के बाद समितियों के सदस्यों का चुनाव 18 जनवरी को हुए थे। महापौर ने कहा कि बाकी दो समिति के अध्यक्षों का चुनाव सभी 11 सदस्यों के चुने जाने के बाद होगा। शिक्षा स्थायी समिति की अध्यक्ष के तौर पर मंजुला नारायणस्वामी, शहरी योजना की आशा सुरेश, कर एवं आर्थिक स्थायी समिति के एल. श्रीनिवास, अपील की लक्ष्मी नारायण, सामाजिक न्याय के हनुमंतय्या, वार्ड स्तर निर्माण कार्य के जीके वेंकटेश, बृहद निर्माण कार्य के मोहन कुमार, स्वास्थ्य के मंजुनाथ राज, विपणन की पद्मावती श्रीनिवास तथा कर्मचारी एवं प्रशासनिक सुधार की अध्यक्ष अरुणा रवि को निर्विरोध चुना गया। कतिपय कारणों से लेखा और बागवानी स्थायी समितियों के अध्यक्ष के चुनाव नहीं हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो