scriptप्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार रहें: सुरेश | Be prepared for competitive exams: Suresh | Patrika News
बैंगलोर

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार रहें: सुरेश

राज्योत्सव समारोह में बोले शिक्षा मंत्री

बैंगलोरNov 02, 2020 / 10:44 pm

Santosh kumar Pandey

suresh_kumar3.jpg
बेंगलूरु. कन्नड़ भाषी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने के लिए तैयार होना होगा।
प्राथमिक तथा माध्यमिक शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार ने यह बात कर्नाटक राज्योत्सव कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि ऐसी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने के लिए सरकारी कन्नड़ पाठशालाओं भी गुणात्मक अंग्रेजी शिक्षा उपलब्ध करने का प्रयोग सफल हो रहा है। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा देने का हरसंभव प्रयास करेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में कई अभिभावकों का सरकारी स्कूलों की तरफ बढ़ता रुझान सराहनीय है। पिछले साल की तुलना में इस साल 90 हजार ज्यादा विद्यार्थियों ने सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया है।
गत 14 वर्षों में पहली बार सरकारी स्कूलों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या में उछाल देखने को मिला है। 11 वीं तथा 12वीं कक्षा के विज्ञान संकायों के लिए एनसीइआरटी की ओर से प्रकाशित विज्ञान विषयों के पुस्तकों का कन्नड़ भाषा में अनुवाद कर यह पुस्तक कन्नड़ माध्यम में शिक्षा प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

Home / Bangalore / प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार रहें: सुरेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो