scriptबंगाली समाज ने किया माता की मूर्ति का विसर्जन | Bengali society immersed the idol of mother | Patrika News
बैंगलोर

बंगाली समाज ने किया माता की मूर्ति का विसर्जन

गाजे बाजे से निकली शोभायात्रा

बैंगलोरOct 09, 2019 / 06:36 pm

Yogesh Sharma

बंगाली समाज ने किया माता की मूर्ति का विसर्जन

बंगाली समाज ने किया माता की मूर्ति का विसर्जन

मैसूरु. बंगाली स्वर्ण शिल्पी दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में 19 वां दुर्गा पूजा महोत्सव गीता मंदिर में धूमधाम से आयोजित किया गया। बंगाली समाज द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना कर विशेष विधि विधान से पूजा अर्चना कर आरती की गई। बुधवार को प्रतिमा का गाजे बाजे के साथ विसर्जन किया गया। इस अवसर पर पूजा समिति मैसूरु के अध्यक्ष पिंटू भाई, उपाध्यक्ष सनत कुमार देय व राजकुमार भाई, सचिव संदीप देय व सुभाष भाई, सहसचिव बापी माजही सहित बड़ी संख्या में बंगाली श्रद्घालु मोजूद रहे।
बंगाली समाज ने किया माता की मूर्ति का विसर्जन
डांडिया महोत्सव का समापन
विधायक का किया सम्मान
मंड्या. केआरपेट तहसील में आइमाता बडेर भवन में समस्त राजस्थान समाज का नौ दिवसीय डांडिया महोत्सव का समापन मंगलवार को हुआ। आयोजन के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक के.बी. चंद्रशेखर ने मातारानी के दरबार में दर्शन किया। समाजजनों ने विधायक को मारवाड़ी साफा-शॉल व माला पहनाकर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि राजस्थानी समाज मिलजुलकर इस तरह के आयोजन करता है। इससे कर्नाटक समाज को भी प्रेरणा मिलती है। सोमवार रात को गरबा डांडिया डांस देर रात तक चला। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान, सचिव धर्माराम सीरवी, सहसचिव सोहनलाल पटेल, कोषाध्यक्ष जियाराम बर्फा, खीमाराम पटेल, भीमाराम पटेल, मूलाराम पटेल, नैन सिंह राजपुरोहित, किशन सिंह राजपूत, मिश्राराम देवासी, भरतराम माली, भागीरथ विशनोई, मंगलाराम लौहार, दिनेश खंडेवाल सहित कई समाजजन मौजूद थे।

Home / Bangalore / बंगाली समाज ने किया माता की मूर्ति का विसर्जन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो