scriptकर्नाटक के कोडुगू की भवानी ने गुलमर्ग की 4,000 मीटर ऊंची ढलान पर तीन स्वर्ण जीते | Bhavani of Kodagu, Karnataka won three golds | Patrika News
बैंगलोर

कर्नाटक के कोडुगू की भवानी ने गुलमर्ग की 4,000 मीटर ऊंची ढलान पर तीन स्वर्ण जीते

भवानी ने कहा, ‘यह सब आपके जुनून को आगे बढ़ाने के बारे में है। कर्नाटक की एक लड़की का कश्मीर में शीतकालीन खेलों में जीतना मेरे जुनून के बारे में बताने के लिए काफी है। हमारे कर्नाटक में बर्फ नहीं है। मुझे हिमालयी राज्यों से प्रतिस्पर्धा करने वालों की तुलना में अधिक मेहनत करनी पड़ती है

बैंगलोरFeb 26, 2024 / 10:14 am

Nikhil Kumar

कर्नाटक के कोडुगू की भवानी ने गुलमर्ग की 4,000 मीटर ऊंची ढलान पर तीन स्वर्ण जीते

कर्नाटक के कोडुगू की भवानी ने गुलमर्ग की 4,000 मीटर ऊंची ढलान पर तीन स्वर्ण जीते

Karnataka के कोडुगू जिले के नेपोक्लू गांव की एथलीट Bhavani Thekkada Nanjunda ने रविवार को Khelo India शीतकालीन खेलों में 4,000 मीटर की ऊंचाई पर बर्फ की ढलानों पर प्रतिस्पर्धा करके तीन स्वर्ण जीते। उन्होंने 10 किमी नॉर्डिक स्की प्रतियोगिता, 1.6 किमी स्प्रिंट और 5 किमी स्प्रिंट में शीर्ष स्थान हासिल कर Gold Medal जीता।

भवानी हर दिन घर पर दौड़कर अपनी सहनशक्ति पर काम करती हैं। उनकी शारीरिक गतिविधियां कभी-कभी उनके पड़ोसियों और दोस्तों को हैरान कर देती हैं।


भवानी ने कहा, ‘यह सब आपके जुनून को आगे बढ़ाने के बारे में है। कर्नाटक की एक लड़की का कश्मीर में शीतकालीन खेलों में जीतना मेरे जुनून के बारे में बताने के लिए काफी है। हमारे कर्नाटक में बर्फ नहीं है। मुझे हिमालयी राज्यों से प्रतिस्पर्धा करने वालों की तुलना में अधिक मेहनत करनी पड़ती है। वे पूरे वर्ष कश्मीर की यात्रा करने और स्की ढलानों पर जाने के लिए सर्दियों के महीनों का इंतजार करती हैं। स्कीइंग से उन्हें खुशी महसूस होती है। Gulmarg सर्वोत्तम स्की स्थल है।’

पहाड़ों के प्रति जुनूनी भवानी का औपचारिक रूप से पहाड़ों से तब परिचित हुआ, जब उन्होंने 2014 में राष्ट्रीय कैडेट कोर के सदस्य के रूप में उत्तराखंड में माउंट रुडेगेरा पर चढ़ाई की। एक साल बाद 2015 में, उन्होंने Darjeeling के हिमालय संस्थान से बुनियादी कोर्स किया और रेनोक चोटी पर चढऩे में कामयाब रहीं। वे अब Asian Championships and Olympics की तैयारी कर रही हैं और अगले ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने की इच्छा रखती हैं। India ने कभी भी cross country skiing के लिए क्वालीफाई नहीं किया है।

Hindi News/ Bangalore / कर्नाटक के कोडुगू की भवानी ने गुलमर्ग की 4,000 मीटर ऊंची ढलान पर तीन स्वर्ण जीते

ट्रेंडिंग वीडियो