scriptBIDAR : कच्चे घर की छत ढहने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत | Bidar: 6 killed due to collapse of roof house karnataka | Patrika News
बैंगलोर

BIDAR : कच्चे घर की छत ढहने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

बारिश के कारण कमजोर पड़ गया था मिट्टी से बना मकान
हादसा बुधवार तड़के उस वक्त हुआ जब परिवार के सभी लोग सो रहे थे
बारिश के कारण मिट्टी का बना मकान कमजोर हो गया था

बैंगलोरJun 26, 2019 / 07:17 pm

Ram Naresh Gautam

HOUSE

BIDAR : कच्चे घर की छत ढहने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

बीदर. bidar district के बसवकल्याण के चिल्ला गली में House की छत ढहने से एक ही परिवार के छह लोगों की death हो गई।

हादसा बुधवार तड़के उस वक्त हुआ, जब family के सभी लोग सो रहे थे। बसवकल्याण टाउन थाना police ने मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि बीते दिनों हुई बारिश के कारण मिट्टी का बना मकान कमजोर हो गया था, इसी कारण हादसा हुआ है।
प्राथमिक स्तर पर प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में नदी शेख (45), फरीदा बेगम (34), आयशा बानो (15), मेहताबी (15), फरहान अली (4) और फयाज खान (6) शामिल हैं।

यह परिवार बीते कई सालों से कच्चे मकान में रह रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही village के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह debris में दबे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन सभी की मौत चुकी थी।
बसवकल्याण टाउन थाना का पुलिस अमला भी मौक पर पहुंच गया। सभी मृतकों के शवों को
Post mortem के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीदर जिला प्रभारी मंत्री बंडेप्पा काशमपुर, विधायक बी. नारायण रॉव, जिला पंचायत की अध्यक्ष गीता पंडि़त, जिलाधिकारी एचआर महादेव, जिला पुलिस अधीक्षक टी श्रीधर मौके पर पहुंचकर जायजा लिया तथा मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी।

Home / Bangalore / BIDAR : कच्चे घर की छत ढहने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो