scriptकर्नाटक में ब्लैक फंगस के 81 फीसदी मरीजों का उपचार जारी | black fungus : 81 percent patients are under treatment | Patrika News
बैंगलोर

कर्नाटक में ब्लैक फंगस के 81 फीसदी मरीजों का उपचार जारी

– 191 स्वस्थ, 225 मौतें

बैंगलोरJun 18, 2021 / 09:19 pm

Nikhil Kumar

Black fungus

Black fungus

बेंगलूरु. स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को ब्लैक फंगस संक्रमण यानी म्यूकोरमाइकोसिस के 28 और मरीजों की पुष्टि शुक्रवार को की। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 2,856 पहुंच गई है। इनमें से 225 मरीजों को बचाया नहीं जा सका है जबकि 191 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। 2,316 मरीजों का उपचार जारी है। 117 संक्रमित चिकित्सकों के सलाह के विरुद्ध अस्पताल से चले गए।

बेंगलूरु शहर में सबसे ज्यादा 959, धारवाड़ में 229, कलबुर्गी में 168, बेलगावी में 159, विजयपुर में 130, चित्रदुर्ग में 126, बल्लारी में 110 और बागलकोट में 109 मामले सामने आए हैं।

बेंगलूरु शहर में सबसे ज्यादा 72, कलबुर्गी जिले में 22, दक्षिण कन्नड़ जिले में 18, धारवाड़ जिले में 16, बल्लारी जिले में 14, दावणगेरे जिले में 13 सहित मैसूरु और शिवमोग्गा जिले में 10-10 मरीजों की मौत हुई है।

ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने इस बीमारी से संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर कोविड से उबरे मरीजों को सावधानी बरतने की अपील की है। मधुमेह, कैंसर, टीबी, गुर्दा व अंग प्रत्योरोपण सहित विभिन्न कारणों से स्टेरॉयड आदि दवा ले रहे कोविड इस इससे उबर चुके मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। चेहरे का दर्द, गाल दर्द, नाक से खून, नाक से दुर्गंधयुक्त स्राव, नाक में पपड़ी जमना, तालू का रंग बदलना, आंखों के पीछे दर्द होना, एक के दो दिखना, दांतों का ढीला होना, बंद नाक, आंखों में सूजन, लालीपन व देखने में दिक्कत आदि समस्याओं को किसी भी सूरत में नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।

Home / Bangalore / कर्नाटक में ब्लैक फंगस के 81 फीसदी मरीजों का उपचार जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो