scriptबीपीएल 3: वैष्णव आइगर विजेता | Patrika News
बैंगलोर

बीपीएल 3: वैष्णव आइगर विजेता

टूर्नामेंट में कुल 11 टीमों ने भाग लिया

बैंगलोरAug 07, 2018 / 07:16 pm

Ram Naresh Gautam

sports
बेंगलूरु. कर्नाटक वैष्णव समाज संघ बेंगलूरु के सान्निध्य में वैष्णव क्रिकेट कमेटी की ओर से आयोजित बीपीएल 3 प्रतियोगिता में वैष्णव टाइगर ने वैष्णव सुपर किंग्स को पराजित किया। टूर्नामेंट में कुल 11 टीमों ने भाग लिया। इस मौके पर समाज संघ के अध्यक्ष नारायण दास वैष्णव बांता व सचिव मदन दास वैष्णव ने विजेता टीम को ट्रॉफी व नकद इनाम प्रदान किया।
समाज के पूर्व अध्यक्ष राजू वैष्णव व पूर्व सचिव दिनेश को समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाज के अशोक सोजतसिटी, भंवर रास, शांतिलाल मांडा, रतनदास आसरलाई, किशोर राणावास, हितेश मामा, चंदू मेव, कुलदीप जैतीवास, दीपक माण्डा, देवीदास सिनला, सुकन जोजावर, घीसूदास, श्रवण, सुखदेवी मालपुरिया आदि उपस्थित थे।

बीइपीएल 2018 फाइनल 19 को
बेंगलूरु. जैन इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स आर्गेनाइजेशन की ओर से जनसेवार्थ क्रिकेट प्रतियोगिता ‘बीइपीएल 2018Ó आयोजित की गई। इसमें 180 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। आयोजन समिति के चेयरमैन महेंद्र चोरडिय़ा ने बताया कि प्रतियोगिता में माताजी टाइगर्स, मोहन वॉरियर्स, अरुण किंग्स, एक्यूरेट चैलेंजर्स, मेलोन लायंस, लक्ष्मी ब्लास्टर्स, टेपर राइडर्स व रॉयल्स टीम विजयी रही। आगामी 19 अगस्त को सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले होंगे।

मैसूरु वारियर्स के खिलाडिय़ों ने किए माता के दर्शन
मैसूरु. एनआर ग्रुप द्वारा संचालित मैसूरु वारियर्स के खिलाड़ी सोमवार को कोच आरएक्स मुरली के साथ चामुंडी पहाड़ी के ऊपर गए और आगामी केपीएल 2018 के मद्देनजर माता चामुंडेश्वरी का दर्शन कर उनसे आशाीर्वाद लिया। उनके साथ मैसूरु वारियर्स के मालिक अर्जुन रंगा भी थे। खिलाडिय़ों का प्रशिक्ष्ण मंगलवार से शुरू होगा और दस दिनों तक जारी रहेगा।

धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव
मंड्या. कीरगदुर गांव मे सोमवार लक्ष्मी वेंकटरमण स्वामी देवस्थान का वार्षिक उत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। विशेष पूजा अर्चना आरती में भाग लेने के लिए स्थानीय लोगों के अलावा आस पास गांवों सें बड़ी संख्या भक्त शामिल हुए। मंदिर को फूलों व विद्युत रोशनी से सजाया गया। भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। शाम को गांव में शोभायात्रा निकाली गई।

Home / Bangalore / बीपीएल 3: वैष्णव आइगर विजेता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो